धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में रूंध रोड पर छोटी रेलवे लाइन के पास दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने बाइक पर सवार फाइनेंसकर्मी से कट्टे की दम पर 1 लाख 88 हजार रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया है.
बदमाशों ने पीड़ित फाइनेंसकर्मी का मोबाइल भी छीन लिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन पुलिस के हाथ बदमाश नहीं लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित को थाने ले गई. जहां पीड़ित से पूछताछ कर मामला दर्ज किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक फाइनेंसकर्मी अमित गुर्जर भरतपुर जिले के कामां का रहने वाला है, जो धौलपुर में भारत फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है. वह जाकी पुरैनी से धौलपुर की ओर आ रहा था. तभी छोटी रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें: Loot in Jodhpur : बोलेरो से आए बदमाशों ने व्यापारी पर किया तलवार से हमला, 7 लाख की नकदी लेकर फरार
पीड़ित अमित ने बताया कि वह जाकी एवं पुरैनी गांव से कलेक्शन करके धौलपुर आ रहा था. तभी रास्ते में छोटी रेलवे लाइन के पास दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर लाठी से वार किया. इसके साथ ही कट्टा दिखाकर बैग में रखे 188000 रुपए लूटकर भाग गए. पीड़ित ने बताया कि कुछ देर बाद संयोग से उसकी कंपनी में काम करने वाला एक युवक बाइक से निकल रहा था, तो उसे रुकवा कर पूरी घटना की जानकारी दी. जिस पर पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें: धौलपुर में लूट के ट्रैक्टर से पेट्रोल पंप पर लूट, लूटेरे की तलाश जारी
घटनास्थल पर सदर निहालगंज सीओ सिटी सुरेश सांखला, अंगद शर्मा सहित पुलिस जाब्ता ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि सूचना मिली कि रेलवे लाइन के पास एक युवक के साथ 4 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें पीड़ित से 188000 रुपए छीनकर बदमाश फरार हो गए. जिस पर मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया. पीड़ित से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.