ETV Bharat / state

जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे...देखें VIDEO - ETV Bharat Rajasthan News

धौलपुर में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों (Fight between two parties in Dholpur) की ओर से लाठी-डंडों से हमला किया गया. झगड़े में 12 लोग घायल हो गए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fight between two parties in Dholpur
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 5:07 PM IST

धौलपुर. जमीन जोतने को लेकर शुक्रवार को सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव कूंकरा-मांकरा के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर डंडे बरसाए. झगड़े में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो वायरल हो (Fight between two parties in Dholpur) रहा है. जिस जमीन को लेकर झगड़ा हुआ, उस पर दोनों पक्ष दावा जता रहे हैं. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. घायलों को सैंपऊ सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया है.

मांकरा निवासी रणवीर ठाकुर के पक्ष का दावा है कि उसका परिवार पिछले 50 साल से अधिक समय से जमीन पर काश्त करते आ रहे हैं. वहीं, दूसरे पक्ष का दावा है कि उन्हें वर्ष 1989 में तत्कालीन जिला कलेक्टर प्रेम सिंह मेहरा ने खेती के लिए पट्टे जारी किए थे. फिलहाल, जमीनी विवाद कोर्ट में चल रहा है. कब्जे को लेकर हाल ही में कई दिन से कूंकरा निवासी जाटव समाज के लोग प्रयास किए कर रहे थे.

Fight between two parties in Dholpur

पढ़ें. जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो भाई, पुलिस को चलानी पड़ी लाठी

झगड़े को लेकर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई (Fight over Property dispute in Dholpur) के चलते उन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट से पाबंद करने की कार्रवाई की गई थी. चूंकि जमीन संबंधी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए पुलिस ने न्यायालय के निर्णय आने तक दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की बात कही थी.

खेत जोतने पहुंचे थे जाटव समाज के लोग : शुक्रवार को कूंकरा निवासी जाटव समाज के लोग काफी संख्या में एकत्रित होकर मांकरा के बीहड़ में मौजूद खेतों को जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर निकले थे, जिसकी भनक मांकरा निवासी रणवीर बगैरा को लगी. उसने पुलिस थाने पहुंच कर झगड़े होने की संभावना जताते हुए पुलिस से हस्तक्षेप करने की मांग की. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में दोनो पक्ष के 12 लोग घायल हुए है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जमीन जोतने को लेकर शुक्रवार को सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव कूंकरा-मांकरा के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर डंडे बरसाए. झगड़े में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो वायरल हो (Fight between two parties in Dholpur) रहा है. जिस जमीन को लेकर झगड़ा हुआ, उस पर दोनों पक्ष दावा जता रहे हैं. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. घायलों को सैंपऊ सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया है.

मांकरा निवासी रणवीर ठाकुर के पक्ष का दावा है कि उसका परिवार पिछले 50 साल से अधिक समय से जमीन पर काश्त करते आ रहे हैं. वहीं, दूसरे पक्ष का दावा है कि उन्हें वर्ष 1989 में तत्कालीन जिला कलेक्टर प्रेम सिंह मेहरा ने खेती के लिए पट्टे जारी किए थे. फिलहाल, जमीनी विवाद कोर्ट में चल रहा है. कब्जे को लेकर हाल ही में कई दिन से कूंकरा निवासी जाटव समाज के लोग प्रयास किए कर रहे थे.

Fight between two parties in Dholpur

पढ़ें. जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो भाई, पुलिस को चलानी पड़ी लाठी

झगड़े को लेकर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई (Fight over Property dispute in Dholpur) के चलते उन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट से पाबंद करने की कार्रवाई की गई थी. चूंकि जमीन संबंधी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसलिए पुलिस ने न्यायालय के निर्णय आने तक दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की बात कही थी.

खेत जोतने पहुंचे थे जाटव समाज के लोग : शुक्रवार को कूंकरा निवासी जाटव समाज के लोग काफी संख्या में एकत्रित होकर मांकरा के बीहड़ में मौजूद खेतों को जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर निकले थे, जिसकी भनक मांकरा निवासी रणवीर बगैरा को लगी. उसने पुलिस थाने पहुंच कर झगड़े होने की संभावना जताते हुए पुलिस से हस्तक्षेप करने की मांग की. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में दोनो पक्ष के 12 लोग घायल हुए है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.