धौलपुर. जिले में शनिवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया. बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है. फसल के लिहाज से बारिश काफी फायदेमंद मानी जा रही है. बरसात से आमजन और पशु पक्षियों ने भी राहत की सांस ली है. आधे घंटे तक अच्छी बारिश देखने को मिली.
पढ़ेंः बारिश के बाद खिले धौलपुर के किसानों के चेहरे, मुरझाई फसल में भी आई जान
पिछले 3 दिन से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था. करीब आधे घंटे तक शनिवार को बरसे मेघ ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी. आमजन के साथ पशु पक्षी और वन्यजीवों ने भी राहत की सांस ली है. फसल की दृष्टि से बारिश का होना बहुत उपयोगी माना जा रहा है. बुवाई के बाद खरीफ फसल खेतों में लहराने लगी है. बारिश से मुरझाई फसल में जान लौट आएगी.
पढ़ेंः बारिश के बाद सरिस्का पहुंचे हजारों लोग, पांडुपोल दर्शन के लिए लगी लंबी कतार
बरसात के सीजन में पिछले साल की अपेक्षा बारिश कम हुई है. बारिश का कम होना आमजन के साथ किसानों के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है. फसल को पकाव तक पहुंचाने के लिए बारिश का होना बेहद जरूरी है. हालांकि शनिवार को आधा घंटे तक मेघ बरसे हैं, लेकिन झमाझम हुई बारिश ने मौसम को तर कर दिया. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून का दबाव लगातार बन रहा है. ऐसे में आगामी दिनों में अच्छी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है.