धौलपुर. शहर के बाड़ी उपखंड के गांव बुद्धा के पुरा से करीब 24 ग्रामीणों ने ओलावृष्टि में हुई फसल खराब को लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. जिसमें किसानों ने बर्बाद फसल के लिए उचित मुआवजे की मांग की है.
किसान मांगीलाल ने बताया कि शनिवार दोपहर के बाद इलाके में बारिश के बाद भारी ओलावृष्टि हुई थी. ओलावृष्टि में गांव बुद्धा के पुरा के किसानों की सरसों और गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. सरसों फसल की किसान कटाई कर रहा था. वहीं गेहूं की फसल खेतों में पकाव की स्थिति पर खड़ी थी. शनिवार को हुई बारिश के बाद ओलावृष्टि में सरसों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. वहीं गेहूं फसल भी खेतों में धराशाई होकर पसर गई.
पढ़ें: सिरोही : दलित किशोरी से दुष्कर्म के बाद हैवान ने जहर भी पिलाया, पुलिस पर भी गंभीर आरोप
किसानों ने बताया कि फसल को महंगे खाद बीज डालकर पकाव की स्थिति तक पहुंचाया था. लेकिन कुदरत के कहर के सामने किसानों की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो गई. किसानों ने कहा कर्ज लेकर फसल में लागत लगाई गई थी. लेकिन ओलावृष्टि से फसल में 70 से 80 फीसदी तक नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की लागत भी नहीं निकल सकती.