ETV Bharat / state

धौलपुर में झमाझम बरसे बदरा, किसानों को मिली बड़ी राहत - किसानों को मिली राहत

धौलपुर में सोमवार को जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिली. वहीं, खेतों में अंकुरित फसल के लिए मौजूदा वक्त में पानी की सख्त जरूरत थी, जिससे जिले के किसानों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि बारिश से जिला मुख्यालय सहित जिले के कस्बों के नाले बंद हो गए, जिससे लोगों को परेशानी भी हुई.

धौलपुर में बारिश, Dholpur News
धौलपुर में जमकर हुई बारिश
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:50 PM IST

धौलपुर. जिले में सोमवार को हुई बारिश से जहां गर्मी से लोगों को निजात मिली. किसानों के लिए ये बारिश अमृत के सामना है. दरअसल, पिछले एक हफ्ते से जिले में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था. आसमान में बादल छा रहे थे, लेकिन बारिश नहीं होने से आमजन के साथ ही किसानों को निराशा हाथ लग रही थी. वहीं, सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे. दोपहर के बाद बूंदाबांदी शुरू होने के बाद ही जमकर बारिश हुई.

धौलपुर में जमकर हुई बारिश

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अब इस बीजेपी नेता को SOG का नोटिस

खरीफ फसल के लिए सोमवार को हुई बारिश काफी फायदेमंद बताई जा रही है. जिले के अधिकांश किसान बुवाई से फ्री हो चुके हैं. खरीफ फसल की बुवाई के बाद खेतों में फसल अंकुरित होकर तैयार खड़ी है. अंकुरित फसल के लिए पानी की मौजूदा वक्त में सख्त जरूरत थी. किसान इंद्रदेव से बारिश के लिए गुहार लगा रहा थे. आखिरकर किसान की इबादत का असर हुआ और झमाझम बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दे दी. बारिश के बाद किसान खेती को संवारने में जुट जाएगा. किसान अंकुरित फसल से खरपतवार को पृथक कर चुका है. बारिश होने के बाद अब फसल में खाद यूरिया दिया जाएगा, जिससे आगे आने वाले समय में किसान को मापदंड के अनुसार उत्पादन मिल सके.

पढ़ें: SPECIAL: Online क्लास के जमाने में Offline पढ़ाई भी हो रही मुश्किल, कैसे संवरेगा इन कच्ची बस्ती के बच्चों का भविष्य

वहीं, बारिश से वातावरण में ठंडा हो गया है. हालांकि बारिश से जिला मुख्यालय सहित जिले के कस्बों के नाले बंद हो गए, जिससे लोगों को परेशानी भी हुई है. वहीं, मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में जिले में बारिश और अधिक हो सकती है.

धौलपुर. जिले में सोमवार को हुई बारिश से जहां गर्मी से लोगों को निजात मिली. किसानों के लिए ये बारिश अमृत के सामना है. दरअसल, पिछले एक हफ्ते से जिले में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था. आसमान में बादल छा रहे थे, लेकिन बारिश नहीं होने से आमजन के साथ ही किसानों को निराशा हाथ लग रही थी. वहीं, सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे. दोपहर के बाद बूंदाबांदी शुरू होने के बाद ही जमकर बारिश हुई.

धौलपुर में जमकर हुई बारिश

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में अब इस बीजेपी नेता को SOG का नोटिस

खरीफ फसल के लिए सोमवार को हुई बारिश काफी फायदेमंद बताई जा रही है. जिले के अधिकांश किसान बुवाई से फ्री हो चुके हैं. खरीफ फसल की बुवाई के बाद खेतों में फसल अंकुरित होकर तैयार खड़ी है. अंकुरित फसल के लिए पानी की मौजूदा वक्त में सख्त जरूरत थी. किसान इंद्रदेव से बारिश के लिए गुहार लगा रहा थे. आखिरकर किसान की इबादत का असर हुआ और झमाझम बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दे दी. बारिश के बाद किसान खेती को संवारने में जुट जाएगा. किसान अंकुरित फसल से खरपतवार को पृथक कर चुका है. बारिश होने के बाद अब फसल में खाद यूरिया दिया जाएगा, जिससे आगे आने वाले समय में किसान को मापदंड के अनुसार उत्पादन मिल सके.

पढ़ें: SPECIAL: Online क्लास के जमाने में Offline पढ़ाई भी हो रही मुश्किल, कैसे संवरेगा इन कच्ची बस्ती के बच्चों का भविष्य

वहीं, बारिश से वातावरण में ठंडा हो गया है. हालांकि बारिश से जिला मुख्यालय सहित जिले के कस्बों के नाले बंद हो गए, जिससे लोगों को परेशानी भी हुई है. वहीं, मौसम विभाग पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में जिले में बारिश और अधिक हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.