धौलपुर. जिले में चल रहे शरद महोत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन में कवि कुमार विश्वास ने शिरकत की. इस दौरान कुमार विश्वास ने इस दौरान राजनीती पर जम कर कटाक्ष किया. साथ ही विश्वास ने राम मंदिर के फैसले के बाद सरकार से अयोध्या में राम की प्रतिमा, बिना सीता के ना खड़ी हो ऐसी मांग की.
वहीं कुमार ने व्यंग्य के माध्यम से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर कटाक्ष कर कहा कि, 28 साल की मेहनत के बाद इमरान खान प्रधानमंत्री बने और इमरान खान के प्रधानमंत्री बनते ही मोदीजी भी प्रधानमंत्री बन गए. अब इमरान पूछ रहे हैं कि, इससे कैसे निबटे. इस दौरान कुमार विश्वास और कविता तिवारी सहित कवि पूर्णिमा जायसवाल, अनिल चौबे, रामबाबू सिकरवार, अजीत राव और संदीप शर्मा ने राजनीति से जुड़े हुए कई व्यंग्य कसे. जिसमें कवयित्री गौरी मिश्रा ने श्रंगार रस की कविता पढ़ी तो, वहीं कवयित्री कविता तिवारी ने ओज रस की कविता पढ़कर सभी का मन मोह लिया.
पढ़ें: वित्त मंत्री से मिला उद्योग निकाय, एमएसएमई सेक्टर को 25,000 करोड़ के कोष की मांग
आपको बता दें कि, कवि सम्मेलन को सुनने के लिए जिलेभर के अलावा आगरा और ग्वालियर से भी लोग बड़ी संख्या में धौलपुर पहुंचे. सम्मलेन में जिले के उच्चाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल, एसपी मृदुल कच्छावा, राजाखेड़ा विधायक रोहित वोहरा, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, कांग्रेस नेता शिवचरण कुशवाहा सहित जनप्रतिनिधि देर रात तक कार्यक्रम में जुटे रहे.