ETV Bharat / state

ईटीवी भारत ने बढ़ाया मदद का 'हाथ' और श्रमिकों को मिल गया अपनों का 'साथ'

धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बसों में रात भर से भूखे-प्यासे बैठे 40 मजदूरों को ईटीवी भारत की पहल की वजह से खाना मिल पाया. वहीं सभी को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है. पढ़े पूरी खबर..

धौलपुर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, dholpur news, ETV bharat brought workers
प्रवासी मजदूरों के लिए ईटीवी भारत बना मददगार
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:23 PM IST

धौलपुर. जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में ईटीवी भारत प्रवासी मजदूरों के लिए मददगार साबित हुआ है. बीती रात 11 बजे दो बसों को NH-123 पर जिला प्रशासन और पुलिस ने रोक लिया था. सुबह ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद ईटीवी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की. परिणामस्वरूप बस में भूखे बैठे मजदूरों को खाना भी मिल गया और उनकी स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें घर जाने की अनुमति भी दी गई.

प्रवासी मजदूरों के लिए ईटीवी भारत बना मददगार

राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दे दिया गया है. आदेश की पालना करते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से सीमाओं को सील करवा दिया गया है. सिर्फ जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से परमिशन लेकर ही आने वाले वाहनों को छूट दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए मददगार बना ETV BHARAT, लुधियाना से लौटे लोग पहुंचे अपनों के बीच

ऐसे में बीती रात धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश कैथरी बॉर्डर के पास रोडवेज की दो बसें मजदूरों को लेकर पहुंची. कानून की पालना करते हुए बसों को वहीं रोक दिया गया. रात 11 बजे से दोनों बसें वहीं खड़ी रही. इन बसों में महिला, पुरुष और बच्चे समेत करीब 40 सवारियां बैठी हुई थी. बॉर्डर सीमा जंगल में होने की वजह आस-पास कोई ढाबा भी नहीं था. ऐसे में बस में बैठे मजदूर और उनका परिवार भूख से तड़पने लगा.

धौलपुर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, dholpur news, ETV bharat brought workers
धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे मजदूर

सुबह ईटीवी भारत की टीम जब बॉर्डर के हालातों का जायजा लेने पहुंची. तो वहां ठहरी हुई बसों के बारे में भी जानकारी मिली. सूचना के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी और प्रशासन के निगरानी दल ने भी उच्च अधिकारियों से बात करने का हवाला देकर बसों को प्रवेश नहीं देने की बात कह दी थी.

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने उच्च अधिकारियों से मामले को अवगत कराया. जिसके बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और मेडिकल की टीम जिला प्रशासन की तरफ से भेजी गई. सभी प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही स्क्रीनिंग करवाई गई. उसके बाद दोनों बसों को सीमा के अंदर प्रवेश दिया गया.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पर 3 किराना दुकान सीज

सुबह मजदूरों को ईटीवी भारत के दखल के बाद स्वल्पाहार और नाश्ता भी उपलब्ध करा दिया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया है.

धौलपुर. जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में ईटीवी भारत प्रवासी मजदूरों के लिए मददगार साबित हुआ है. बीती रात 11 बजे दो बसों को NH-123 पर जिला प्रशासन और पुलिस ने रोक लिया था. सुबह ईटीवी भारत की टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद ईटीवी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की. परिणामस्वरूप बस में भूखे बैठे मजदूरों को खाना भी मिल गया और उनकी स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें घर जाने की अनुमति भी दी गई.

प्रवासी मजदूरों के लिए ईटीवी भारत बना मददगार

राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक जिले की सभी सीमाओं को पूरी तरह से बंद करने का आदेश दे दिया गया है. आदेश की पालना करते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से सीमाओं को सील करवा दिया गया है. सिर्फ जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से परमिशन लेकर ही आने वाले वाहनों को छूट दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए मददगार बना ETV BHARAT, लुधियाना से लौटे लोग पहुंचे अपनों के बीच

ऐसे में बीती रात धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश कैथरी बॉर्डर के पास रोडवेज की दो बसें मजदूरों को लेकर पहुंची. कानून की पालना करते हुए बसों को वहीं रोक दिया गया. रात 11 बजे से दोनों बसें वहीं खड़ी रही. इन बसों में महिला, पुरुष और बच्चे समेत करीब 40 सवारियां बैठी हुई थी. बॉर्डर सीमा जंगल में होने की वजह आस-पास कोई ढाबा भी नहीं था. ऐसे में बस में बैठे मजदूर और उनका परिवार भूख से तड़पने लगा.

धौलपुर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, dholpur news, ETV bharat brought workers
धौलपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे मजदूर

सुबह ईटीवी भारत की टीम जब बॉर्डर के हालातों का जायजा लेने पहुंची. तो वहां ठहरी हुई बसों के बारे में भी जानकारी मिली. सूचना के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी और प्रशासन के निगरानी दल ने भी उच्च अधिकारियों से बात करने का हवाला देकर बसों को प्रवेश नहीं देने की बात कह दी थी.

इसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने उच्च अधिकारियों से मामले को अवगत कराया. जिसके बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और मेडिकल की टीम जिला प्रशासन की तरफ से भेजी गई. सभी प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही स्क्रीनिंग करवाई गई. उसके बाद दोनों बसों को सीमा के अंदर प्रवेश दिया गया.

यह भी पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना पर 3 किराना दुकान सीज

सुबह मजदूरों को ईटीवी भारत के दखल के बाद स्वल्पाहार और नाश्ता भी उपलब्ध करा दिया गया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.