ETV Bharat / state

CM गहलोत के भाई के करीबी व्यापारियों पर ED की कार्रवाई... - enforcement directorate raid in dholpur

धौलपुर में बुधवार को ईडी की टीमों ने खाद-बीज और सर्राफा व्यापार से जुड़े तीन सगे भाइयों के ठिकानों पर छापे मारे हैं. सूत्रों के हवाले मिली सूचना के अनुसार अशोक अग्रवाल, हरी अग्रवाल और रमन अग्रवाल का सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से रिश्ता है. ईडी की टीमों ने सुबह जोधपुर में भी अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर कार्रवाई की है.

enforcement directorate raid,  enforcement directorate,  dholpur news,  rajasthan news , enforcement directorate raid in dholpur
CM गहलोत के भाई के करीबी व्यापारियों पर ED की छापेमारी
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 3:58 PM IST

धौलपुर. राजस्थान में एक ओर सियासी पारा चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर ईडी की छापेमारी भी प्रदेश में तेज हो गई है. बुधवार को जिले के पुराना शहर में स्थित सब्जी वाली गली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा. ईडी ने शहर में तीन सगे भाइयों अशोक अग्रवाल, हरी अग्रवाल और रमन अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा है. तीनों भाई प्रतिष्ठित खाद-बीज और सर्राफा का कारोबार करते हैं. ईडी के साथ सीआरपीएफ जवानों की भारी संख्या मौजूद है.

धौलपुर में ईडी की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि तीनों भाइयों का सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से रिश्ता है. इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई हुई है. कई गाड़ियों में प्रवर्तन निदेशालय की टीमें अभी भी जांच कर रही हैं. तीनों भाइयों का जिले में खाद बीज का बड़ा कारोबार है. एमएस कुमार एंड ब्रदर्स के नाम से फर्म है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल में लगी हुई हैं.

पढ़ें: राजस्थान : CM गहलोत के बड़े भाई के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

इससे पहले बुधवार सुबह जोधपुर में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी. प्रवर्तन निदेशालय की टीम के सदस्य ट्रैवल बस में सुबह 8 बजे ही पहुंच गए. पावटा चौराहे पर पहुंची टीम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई की दुकान के खुलने का इंतजार किया. करीब 11 बजे दुकान खुलते ही टीम ने दुकान में प्रवेश कर लिया और दुकान के बाहर सीआरपीएफ के अधिकारी व हथियारबंद जवान तैनात कर दिए गए. इससे पहले एक टीम ने सुबह 7 बजे ही मंडोर स्थित अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस पर तलाशी शुरू कर दी, जो अभी तक जारी है.

धौलपुर. राजस्थान में एक ओर सियासी पारा चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर ईडी की छापेमारी भी प्रदेश में तेज हो गई है. बुधवार को जिले के पुराना शहर में स्थित सब्जी वाली गली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा. ईडी ने शहर में तीन सगे भाइयों अशोक अग्रवाल, हरी अग्रवाल और रमन अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा है. तीनों भाई प्रतिष्ठित खाद-बीज और सर्राफा का कारोबार करते हैं. ईडी के साथ सीआरपीएफ जवानों की भारी संख्या मौजूद है.

धौलपुर में ईडी की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि तीनों भाइयों का सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से रिश्ता है. इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई हुई है. कई गाड़ियों में प्रवर्तन निदेशालय की टीमें अभी भी जांच कर रही हैं. तीनों भाइयों का जिले में खाद बीज का बड़ा कारोबार है. एमएस कुमार एंड ब्रदर्स के नाम से फर्म है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल में लगी हुई हैं.

पढ़ें: राजस्थान : CM गहलोत के बड़े भाई के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

इससे पहले बुधवार सुबह जोधपुर में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी. प्रवर्तन निदेशालय की टीम के सदस्य ट्रैवल बस में सुबह 8 बजे ही पहुंच गए. पावटा चौराहे पर पहुंची टीम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई की दुकान के खुलने का इंतजार किया. करीब 11 बजे दुकान खुलते ही टीम ने दुकान में प्रवेश कर लिया और दुकान के बाहर सीआरपीएफ के अधिकारी व हथियारबंद जवान तैनात कर दिए गए. इससे पहले एक टीम ने सुबह 7 बजे ही मंडोर स्थित अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस पर तलाशी शुरू कर दी, जो अभी तक जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.