धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना इलाके के आंगई विद्युत स्टेशन पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन का कुछ लोगों ने 24 अप्रैल की रात को अपहरण कर बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी. ऐसे में 5 दिनों के बाद उपचार के दौरान शुक्रवार को युवक की मौत हो गई.
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की खबर लगते ही सरमथुरा पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पीड़ित पक्ष की तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव धौंध निवासी मृतक के भाई विद्याराम ने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करवाया. जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई अशोक आंगई जीएसएस पर प्राइवेट ठेका पर कार्य करता था. 24 अप्रैल की रात साढे नौ बजे तीन व्यक्ति जीएसएस पर पहुंचे. खोखला गांव में रिश्तेदार की लाईट ठीक करने का हवाला देते हुए अशोक को साथ चलने के लिए दबाब बनाया गया लेकिन अशोक ने लाइट सही कराने के लिए जब किसी अन्य मिस्त्री को ले जाने का हवाला दिया तो तीनों व्यक्ति आग बबूला हो गए और जबरदस्ती उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए.
पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए पुलिस मुख्यालय ने नियुक्त किए अधिकारी, देखें सूची
आरोपियों ने अशोक को खोखला गांव ले जाकर बंधक बना लिया. जहां आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों में एक महिला सहित सात लोगों ने जान से मारने की नीयत से उस पर लाठियों से हमला कर किया था. रिपोर्ट में बताया कि युवक को इतना मारा कि एक हाथ और दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई. सिर में भी गम्भीर चोट आईं, वहीं एक कान काट लिया गया. युवक को अधमरी हालात में आरोपियों ने गांव के बाहर फेंक दिया.
घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. जहां युवक की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर बाहर रेफर किया. परिजनों ने युवक को गंभीर अवस्था में ग्वालियर निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां युवक की लंबे उपचार के दौरान मौत हो गई.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया 24 अप्रैल 2020 को युवक का अपहरण कर मारपीट की गई थी. युवक की नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल भर्ती कराया था. जहां से युवक को ग्वालियर रेफर किया था, लेकिन इलाज के दौरान युवक की 1 मई को ग्वालियर में मौत हो गई.
पढ़ेंः जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान
एसपी ने बताया पूर्व में मृतक पक्ष की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मारपीट का अभियोग दर्ज कराया था. वहीं आरोपी पक्ष की तरफ से मृतक पक्ष के लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. चूंकि घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.