ETV Bharat / state

धौलपुर: संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 80 पुलिसकर्मी होंगे जिले से बाहर

धौलपुर में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए 80 पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर तैनात किया जाएगा. पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक के दौरान एसपी ने यह बात कही है.

dholpur police news, धौलपुर खबर
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 8:27 PM IST

धौलपुर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मृदुल का कच्छावा ने जिले के समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली है. इस दौरान एसपी ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले 80 पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर करने की बात कही है.

संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 80 पुलिस कर्मी होंगे जिले से बाहर

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थानों के प्रभारी निष्ठा एवं लगन के साथ काम करें. उन्होंने लंबे समय से पेंडिंग मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि जिले में करीब 80 के आसपास हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल संदिग्ध गतिविधियों में बने हुए हैं, जिनकी पुलिस को शिकायत मिल रही है. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट पर सिरोही, बॉर्डर इलाकों में सघन चेकिंग अभियान

वहीं एसपी के निर्देश पर यूपी और एमपी सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में सघन नाकाबंदी अभियान जारी रहेगा. एसपी का कहना है कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर जिले से बाहर भेजा जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने अवैध खनन पर भी सख्ती बरतने की बात कही है. बैठक में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद रहे.

धौलपुर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मृदुल का कच्छावा ने जिले के समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली है. इस दौरान एसपी ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले 80 पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर करने की बात कही है.

संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 80 पुलिस कर्मी होंगे जिले से बाहर

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थानों के प्रभारी निष्ठा एवं लगन के साथ काम करें. उन्होंने लंबे समय से पेंडिंग मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि जिले में करीब 80 के आसपास हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल संदिग्ध गतिविधियों में बने हुए हैं, जिनकी पुलिस को शिकायत मिल रही है. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट पर सिरोही, बॉर्डर इलाकों में सघन चेकिंग अभियान

वहीं एसपी के निर्देश पर यूपी और एमपी सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में सघन नाकाबंदी अभियान जारी रहेगा. एसपी का कहना है कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर जिले से बाहर भेजा जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने अवैध खनन पर भी सख्ती बरतने की बात कही है. बैठक में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद रहे.

Intro:धौलपुर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मृदुल का कच्छावा ने जिले के समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों की क्राइम बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले 80 पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर किया जाएगा.


Body:बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थानों के प्रभारी निष्ठा एवं लगन के साथ काम करें। वही जो मुकदमा लंबे समय से पेंडिंग चले आ रहे हैं। उनका समय रहते निस्तारण करें। जिले के सभी थानों में मुकदमों की पेंटिंग चली आ रही है। उस पर गंभीरतापूर्वक काम होना चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में करीब 80 के आसपास हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल संदिग्ध गतिविधियों में बने हुए हैं। जिनकी पुलिस को शिकायत मिल रही है। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हुआ है। पुलिस विभाग द्वारा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर जिले से बाहर भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगन और निष्ठा से काम करें। अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। रात्रि गश्त व्यवस्था में ढिलाई नहीं होनी चाहिए। यूपी और एमपी सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में सगन नाकाबंदी अभियान जारी देना चाहिए।


Conclusion:पुलिस अधीक्षक ने कहा जिले में जितने भी वांटेड आपराधिक किस्म के लोगों पर पहली नजर बनाए रखें। बजरी माफिया और शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्ती बनाए रखें। बैठक में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Byte - मृदुल कच्छावा,पुलिस अधीक्षक
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.