धौलपुर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी मृदुल का कच्छावा ने जिले के समस्त पुलिस उपाधीक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक ली है. इस दौरान एसपी ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले 80 पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर करने की बात कही है.
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी थानों के प्रभारी निष्ठा एवं लगन के साथ काम करें. उन्होंने लंबे समय से पेंडिंग मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. एसपी ने कहा कि जिले में करीब 80 के आसपास हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल संदिग्ध गतिविधियों में बने हुए हैं, जिनकी पुलिस को शिकायत मिल रही है. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है.
यह भी पढ़ें: घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट पर सिरोही, बॉर्डर इलाकों में सघन चेकिंग अभियान
वहीं एसपी के निर्देश पर यूपी और एमपी सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में सघन नाकाबंदी अभियान जारी रहेगा. एसपी का कहना है कि संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पुलिसकर्मियों की लिस्ट बनाकर जिले से बाहर भेजा जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने अवैध खनन पर भी सख्ती बरतने की बात कही है. बैठक में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद रहे.