राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा उपखंड के मनिया थाना पुलिस ने मंगलवार को एक नामी कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
मनिया थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुड़गांव स्थित एक नामी कंपनी ने धौलपुर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीणा को शिकायत दी कि भोडिया गांव में रविंद्र उर्फ भोले ठाकुर व मान सिंह दूसरी कंपनियों के खराब सीमेंट को सस्ती दर में खरीदकर, उसे उनकी कंपनी के नाम से बनाए फर्जी सीमेंट बैग में भरकर ऊंचे दामों में बाजार में बेच रहे हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ मनिया को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधियों को साथ लेकर चिन्हित स्थान पर दबिश दी. जहां मानसिंह के मकान के पीछे एक टीन शेड में फैक्ट्री संचालित मिली. यहां पांच-छह मजदूर सस्ती सीमेंट को महंगे सीमेंट बैग (Fake cement bags seized in Dholpur) में भरते हुए मिले.
पढ़ें: जयपुरः पुलिस छापा से खुलासा, नामी कंपनी के नाम से पैक की जा रही थी नकली सीमेंट
इस दौरान फैक्ट्री की दूसरी साइड से रविंद्र उर्फ भोले मौके से भाग निकला. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में 245 नकली सीमेंट बैग, 229 नकली खाली बैग, खराब सीमेंट के 121 बैग व खराब सीमेंट के 20 खाली बैग, एक तोलने वाली मशीन, दो कुप्पी, 4 तसला, एक छलना आदि मौके से बरामद किया गया. वहीं मामले में आरोपी मान सिंह ठाकुर व मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ भोले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.