ETV Bharat / state

Fake cement bags: नामी कंपनी के नकली सीमेंट बैग में सस्ती सीमेंट भरकर बेचने वाले 2 गिरफ्तार

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के मनिया थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एक नामी कंपनी की के नाम से फर्जी सीमेंट बनाने की फैक्ट्री (Duplicate cement making factory in Dholpur) पकड़ी है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Duplicate cement making factory in Dholpur
नामी कंपनी के नकली सीमेंट बैग में सस्ती सीमेंट भरकर बेचने वाले 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 7:37 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा उपखंड के मनिया थाना पुलिस ने मंगलवार को एक नामी कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

मनिया थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुड़गांव स्थित एक नामी कंपनी ने धौलपुर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीणा को शिकायत दी कि भोडिया गांव में रविंद्र उर्फ भोले ठाकुर व मान सिंह दूसरी कंपनियों के खराब सीमेंट को सस्ती दर में खरीदकर, उसे उनकी कंपनी के नाम से बनाए फर्जी सीमेंट बैग में भरकर ऊंचे दामों में बाजार में बेच रहे हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ मनिया को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधियों को साथ लेकर चिन्हित स्थान पर दबिश दी. जहां मानसिंह के मकान के पीछे एक टीन शेड में फैक्ट्री संचालित मिली. यहां पांच-छह मजदूर सस्ती सीमेंट को महंगे सीमेंट बैग (Fake cement bags seized in Dholpur) में भरते हुए मिले.

पढ़ें: जयपुरः पुलिस छापा से खुलासा, नामी कंपनी के नाम से पैक की जा रही थी नकली सीमेंट

इस दौरान फैक्ट्री की दूसरी साइड से रविंद्र उर्फ भोले मौके से भाग निकला. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में 245 नकली सीमेंट बैग, 229 नकली खाली बैग, खराब सीमेंट के 121 बैग व खराब सीमेंट के 20 खाली बैग, एक तोलने वाली मशीन, दो कुप्पी, 4 तसला, एक छलना आदि मौके से बरामद किया गया. वहीं मामले में आरोपी मान सिंह ठाकुर व मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ भोले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा उपखंड के मनिया थाना पुलिस ने मंगलवार को एक नामी कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

मनिया थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुड़गांव स्थित एक नामी कंपनी ने धौलपुर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीणा को शिकायत दी कि भोडिया गांव में रविंद्र उर्फ भोले ठाकुर व मान सिंह दूसरी कंपनियों के खराब सीमेंट को सस्ती दर में खरीदकर, उसे उनकी कंपनी के नाम से बनाए फर्जी सीमेंट बैग में भरकर ऊंचे दामों में बाजार में बेच रहे हैं. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ मनिया को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने कंपनी प्रतिनिधियों को साथ लेकर चिन्हित स्थान पर दबिश दी. जहां मानसिंह के मकान के पीछे एक टीन शेड में फैक्ट्री संचालित मिली. यहां पांच-छह मजदूर सस्ती सीमेंट को महंगे सीमेंट बैग (Fake cement bags seized in Dholpur) में भरते हुए मिले.

पढ़ें: जयपुरः पुलिस छापा से खुलासा, नामी कंपनी के नाम से पैक की जा रही थी नकली सीमेंट

इस दौरान फैक्ट्री की दूसरी साइड से रविंद्र उर्फ भोले मौके से भाग निकला. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में 245 नकली सीमेंट बैग, 229 नकली खाली बैग, खराब सीमेंट के 121 बैग व खराब सीमेंट के 20 खाली बैग, एक तोलने वाली मशीन, दो कुप्पी, 4 तसला, एक छलना आदि मौके से बरामद किया गया. वहीं मामले में आरोपी मान सिंह ठाकुर व मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ भोले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.