ETV Bharat / state

मर गई इंसानियत : पहले मासूम को पटक-पटककर मार डाला...फिर शव छुपाकर भाग निकला - Tau murdered innocent child

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शराबी ताऊ ने अपने ही सगे एक साल के भतीजे की शराब के नशे में धुत होकर जमीन पर पटककर निर्मम हत्या कर दी.

राजस्थान में हत्या के मामले, शराबी ने मासूम की हत्या की, एक साल के मासूम की निर्मम हत्या,  हत्या की खबर, dholpur news, rajasthan news, crime news, crime case in rajasthan, Tau murdered innocent child
1 साल के मासूम की हत्या
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:04 PM IST

धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव कैथरी में मानवता को शर्मसार ही नहीं, बल्कि बेहद कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां पर एक शराबी ताऊ ने अपने ही सगे एक साल के भतीजे की नशे में धुत होकर जमीन पर पटककर निर्मम हत्या कर दी. ताऊ बच्चे के शव को अपने चाचा के घर में रखे संदूक के बगल रजाई में छुपाकर भाग गया.

मासूम की हत्या

जानकारी के मुताबिक गांव कैथरी निवासी एक साल का मासूम अमित पुत्र दिलीप शुक्रवार देर शाम करीब 4 बजे अचानक घर से गायब हो गया. बच्चा जब काफी समय तक परिजनों को दिखाई नहीं दिया तो हलचल मच गई. परिजनों ने बच्चे को आसपास के मोहल्लों और गांव में तलाश किया, लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लग सका. देर शाम करीब 6:30 बजे के आसपास बच्चा आरोपी के चाचा पप्पू के घर में संदूक के बगल रजाई में लिपटा हुआ मिला. मासूम का शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए और कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: ITI छात्रा की हत्या कर सहपाठी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पता चला कि बच्चे की हत्या उसी के सगे ताऊ बनवारी पुत्र बेताल सिंह ने जमीन पर पटककर की है. आरोपी ताऊ ने शराब के नशे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. परिजन बच्चे के शव को लेकर स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और घटना से पुलिस को अवगत कराया. फिलहाल, पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने आरोपी ताऊ को भी हिरासत में ले लिया है.

धौलपुर. सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव कैथरी में मानवता को शर्मसार ही नहीं, बल्कि बेहद कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां पर एक शराबी ताऊ ने अपने ही सगे एक साल के भतीजे की नशे में धुत होकर जमीन पर पटककर निर्मम हत्या कर दी. ताऊ बच्चे के शव को अपने चाचा के घर में रखे संदूक के बगल रजाई में छुपाकर भाग गया.

मासूम की हत्या

जानकारी के मुताबिक गांव कैथरी निवासी एक साल का मासूम अमित पुत्र दिलीप शुक्रवार देर शाम करीब 4 बजे अचानक घर से गायब हो गया. बच्चा जब काफी समय तक परिजनों को दिखाई नहीं दिया तो हलचल मच गई. परिजनों ने बच्चे को आसपास के मोहल्लों और गांव में तलाश किया, लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लग सका. देर शाम करीब 6:30 बजे के आसपास बच्चा आरोपी के चाचा पप्पू के घर में संदूक के बगल रजाई में लिपटा हुआ मिला. मासूम का शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए और कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: ITI छात्रा की हत्या कर सहपाठी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पता चला कि बच्चे की हत्या उसी के सगे ताऊ बनवारी पुत्र बेताल सिंह ने जमीन पर पटककर की है. आरोपी ताऊ ने शराब के नशे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. परिजन बच्चे के शव को लेकर स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और घटना से पुलिस को अवगत कराया. फिलहाल, पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने आरोपी ताऊ को भी हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.