ETV Bharat / state

धौलपुर: कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप - राजस्थान न्यूज

धौलपुर जिला अस्पताल में मंगलवार शाम को एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने हंगाम किया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों की समझाइश कर मामला शांत करवाया.

dholpur news,  rajasthan news
धौलपुर: कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 12:30 AM IST

धौलपुर. जिला अस्पताल में मंगलवार शाम को एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों के हंगामे से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पीएमओ ने पुलिस को दी. मौके पर एसपी केसर सिंह शेखावत पुलिस बल के साथ पहुंच गये. जिन्होंने करीब 1 घंटे की समझाइश के बाद मामले को शांत कराया. उसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए.

पढ़ें: कोरोना से बचने का 'टोटका' : सुबह से शाम तक गांव से बाहर रहे सभी ग्रामीण...हनुमानजी की उपासना कर की कोरोना खत्म होने की प्रार्थना

दरअसल राजाखेड़ा निवासी 50 वर्षीय प्रमोद उपाध्याय को परिजनों ने 3 दिन पूर्व जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया पेशेंट की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. मरीज को मेडिसन एवं ऑक्सीजन की नितांत जरूरत थी. लेकिन सोमवार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर मरीज को स्वस्थ होने का हवाला देकर छुट्टी कर दे दी. परिजनों के मुताबिक मंगलवार को मरीज की तबीयत फिर से बिगड़ने लगी.

कोरोना मरीज की मौत के बाद हंगामा

परिजनों ने दोबारा जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीज को भर्ती कराया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह पेशेंट को तो भर्ती कर लिया. लेकिन मेडिसन एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था पेशेंट के लिए नहीं की गई. परिजनों ने कई बार चिकित्सकों से संपर्क स्थापित कर मेडिसन शुरू कराने का आग्रह किया था. लेकिन चिकित्सकों ने मरीज की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. लिहाजा देर शाम को उपचार के अभाव में मरीज की मौत हो गई.

मरीज की मौत हो जाने से परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने मामले से पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को अवगत कराया. एसपी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों की समझाइश की. उसके बाद परिजन मृतक का शव लेकर चले गये.

धौलपुर. जिला अस्पताल में मंगलवार शाम को एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों के हंगामे से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पीएमओ ने पुलिस को दी. मौके पर एसपी केसर सिंह शेखावत पुलिस बल के साथ पहुंच गये. जिन्होंने करीब 1 घंटे की समझाइश के बाद मामले को शांत कराया. उसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए.

पढ़ें: कोरोना से बचने का 'टोटका' : सुबह से शाम तक गांव से बाहर रहे सभी ग्रामीण...हनुमानजी की उपासना कर की कोरोना खत्म होने की प्रार्थना

दरअसल राजाखेड़ा निवासी 50 वर्षीय प्रमोद उपाध्याय को परिजनों ने 3 दिन पूर्व जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया पेशेंट की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. मरीज को मेडिसन एवं ऑक्सीजन की नितांत जरूरत थी. लेकिन सोमवार को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर मरीज को स्वस्थ होने का हवाला देकर छुट्टी कर दे दी. परिजनों के मुताबिक मंगलवार को मरीज की तबीयत फिर से बिगड़ने लगी.

कोरोना मरीज की मौत के बाद हंगामा

परिजनों ने दोबारा जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीज को भर्ती कराया. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह पेशेंट को तो भर्ती कर लिया. लेकिन मेडिसन एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था पेशेंट के लिए नहीं की गई. परिजनों ने कई बार चिकित्सकों से संपर्क स्थापित कर मेडिसन शुरू कराने का आग्रह किया था. लेकिन चिकित्सकों ने मरीज की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. लिहाजा देर शाम को उपचार के अभाव में मरीज की मौत हो गई.

मरीज की मौत हो जाने से परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने मामले से पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत को अवगत कराया. एसपी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों की समझाइश की. उसके बाद परिजन मृतक का शव लेकर चले गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.