ETV Bharat / state

धौलपुर : डीएम ने अनाज मंडी और गल्ला व्यापारियों के साथ की बैठक...कोविड प्रोटोकॉल का दिया हवाला, कानूनी कार्यवाही की चेतावनी - District Collector Dhaulpur Meeting

कोरोना का कहर लगातार रूप से भयावहता में बदलता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना की सख्ती से पालना करना आवश्यक है. सरकार की ओर से जारी प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं.

District Collector Dhaulpur Meeting
धौलपुर में डीएम ने ली बैठक
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:01 PM IST

धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में अनाज मंडी एवं गल्ला मंडी व्यापारियों के साथ मंगलवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनाज मंडी व्यापारियों के सुझाव आमंत्रित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण का तीव्र गति से फैलना चिंताजनक है. उन्होंने बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण और जिले में संक्रमित निकलने के आंकड़े में वृद्धि को लेकर चिंता जताई. जिला कलेक्टर ने कहा कि आजीविका से ज्यादा महत्वपूर्ण जान बचाना है. किसान जिन साधनों से मंडी में आ रहे हैं उनमें 4 से ज्यादा व्यक्ति पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी. मंडी तक आने वाले किसान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : बारिश में बहे किसानों के अरमान, धान मंडियों में पड़ा गेहूं भीगा

कृषि उपज मंडी एवं गल्ला मंडी में बड़ी संख्या में किसानों का आना होता है ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. यही वजह है कि पाना सुनिश्चित करें ताकि किसान भी सुरक्षित रहें और व्यापारी भी सुरक्षित रहें. गल्ला व्यापारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में स्थिति के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा. जिला कलक्टर ने पैदल मार्च कर अनाज मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस अवसर पर एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, मंडी सचिव कैलाश चंद मीणा अन्य अधिकारी व अनाज मंडी व गल्ला मंडी व्यापारी उपस्थित रहे.

धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में अनाज मंडी एवं गल्ला मंडी व्यापारियों के साथ मंगलवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनाज मंडी व्यापारियों के सुझाव आमंत्रित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण का तीव्र गति से फैलना चिंताजनक है. उन्होंने बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण और जिले में संक्रमित निकलने के आंकड़े में वृद्धि को लेकर चिंता जताई. जिला कलेक्टर ने कहा कि आजीविका से ज्यादा महत्वपूर्ण जान बचाना है. किसान जिन साधनों से मंडी में आ रहे हैं उनमें 4 से ज्यादा व्यक्ति पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी. मंडी तक आने वाले किसान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

पढ़ें- हनुमानगढ़ : बारिश में बहे किसानों के अरमान, धान मंडियों में पड़ा गेहूं भीगा

कृषि उपज मंडी एवं गल्ला मंडी में बड़ी संख्या में किसानों का आना होता है ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. यही वजह है कि पाना सुनिश्चित करें ताकि किसान भी सुरक्षित रहें और व्यापारी भी सुरक्षित रहें. गल्ला व्यापारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में स्थिति के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा. जिला कलक्टर ने पैदल मार्च कर अनाज मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस अवसर पर एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, मंडी सचिव कैलाश चंद मीणा अन्य अधिकारी व अनाज मंडी व गल्ला मंडी व्यापारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.