धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को साथ लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कोरोना महामारी ने लगभग हर भारतीय परिवार को असीम पीड़ा दी है. लेकिन दुख की बात यह है कि मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. भारत सरकार ने देश के लोगों को उनके हाल पर जीने के लिए छोड़ दिया है.
मंत्री जाटव ने भाजपा सरकार पर कोविड-19 की लड़ाई में कुप्रबंधन के दोषी होने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया वैक्सीनेशन ही एकमात्र देशवासियों के लिए सुरक्षा का कवच है. लेकिन देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल और नाकाम साबित रही है. उन्होंने आरोप लगाया भाजपा सरकार ने वैक्सीनेशन की योजना बनाने का अपना कर्तव्य भुला दिया. केंद्र सरकार निंदनीय रूप से वैक्सीन की खरीदारी से बेखबर रही. उन्होंने कहा विश्व के अन्य देशों ने मई 2020 से वैक्सीन खरीदने के ऑर्डर शुरू किए थे. लेकिन देश की मोदी सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में दिया.
पढ़ेंं: राज्यपाल ने लिखा CM गहलोत को पत्र, कोरोना वैक्सीन बर्बादी की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश
केंद्र सरकार गरीब और मजदूर परिवारों के साथ खासकर कुठाराघात कर रही है. मोदी सरकार ने वैक्सीन की कीमतें भी प्रदेशों के लिए अलग-अलग तय की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा के समय में भी गरीब और किसानों के साथ लूट की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 140 करोड़ की जनसंख्या के लिए अभी तक केवल 39 करोड़ वैक्सीन का आर्डर दिया है, जो सबसे बड़ा चिंता का विषय है. मंत्री जाटव ने बताया भारत सरकार के अनुसार 31 मई 2021 तक केवल 21.31 करोड़ वैक्सीन लगाई गई. लेकिन वैक्सीन की दोनों खुराख केवल 4.45 करोड़ भारतीयों को ही मिल सकी है.
उन्होंने कहा कि इस विकराल महामारी के बीच हमारे देश के नागरिक कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार वैक्सीन का निर्यात करने में व्यस्त है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा केंद्र की भाजपा सरकार 6.63 करोड़ों खुराक दूसरे देशों को निर्यात कर चुकी है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वैक्सीन खरीदें और राज्यों और निजी अस्पतालों को निशुल्क वितरित करें. ताकि भारत के नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगाई जा सके.