ETV Bharat / state

धौलपुरः बाड़ी में कोरोना का बढ़ रहा मामला, कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण - Dholpur Police News

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसे देखते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर और एसपी ने बाड़ी उपखंड का निरीक्षण किया और उपखंड प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दिए.

Inspection of dholpur collector,  Corona case in Bari
बाड़ी में कोरोना का बढ़ रहा मामला
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:16 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बाड़ी शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाड़ी नगर पालिका में उपखंड प्रशासन की बैठक लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए.

बैठक में उपस्थित उपखंड प्रशासन के अधिकारियों को धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि बाजार में किसी भी प्रकार से भीड़ नहीं होनी चाहिए, तंग गलियों में जो निजी मार्केट हैं उन्हें पूरी तरह बंद कर दिया जाए, साथ ही बैरिकेट्स लगाकर आवागमन को भी अवरुद्ध किया जाए. जायसवाल ने ट्रैक्टर सहित अन्य व्यवसाय वाहनों पर भी रोक लगाने के लिए उपखंड प्रशासन को निर्देश दिए.

पढ़ें- धौलपुरः विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

जिला कलेक्टर ने दुकानों के आगे बैठकर चोरी-छिपे व्यापार करने वाले दुकानों को सील बंद करने के निर्देश जारी किए. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण पूरी तरह फैल गया है, ऐसे में लोगों का ऐहतिहात बरतना जरूरी है जिससे रोग पर नियंत्रण किया जा सके.

बाड़ी उपखंड में मेडिकल टीम ने कोरोना सेंटर का किया निरीक्षण

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में सोमवार को चिकित्सा महकमे के निदेशक केके शर्मा के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम ने सामान्य चिकित्सालय के साथ हांसई स्थित कोरोना सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐहतिहात बरतने के निर्देश दिए.

Inspection of dholpur collector,  Corona case in Bari
बाड़ी में कोरोना का बढ़ रहा मामला

केके शर्मा ने बताया कि धौलपुर में पहले जो जांच रिपोर्ट आ रही थी उनकी सैंपलिंग की गति धीमी थी, अब तेजी से सैंपलिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि सैंपलिंग तेजी से होने के कारण अचानक मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले संपर्क से हैं और केवल तीन केसों को छोड़कर किसी भी केस में लक्षण नहीं है.

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वह जब तक सावधानी नहीं बरतेंगे, रोग पर नियंत्रण पाना संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को बार-बार धोने की सलाह दी.

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बाड़ी शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाड़ी नगर पालिका में उपखंड प्रशासन की बैठक लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए.

बैठक में उपस्थित उपखंड प्रशासन के अधिकारियों को धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि बाजार में किसी भी प्रकार से भीड़ नहीं होनी चाहिए, तंग गलियों में जो निजी मार्केट हैं उन्हें पूरी तरह बंद कर दिया जाए, साथ ही बैरिकेट्स लगाकर आवागमन को भी अवरुद्ध किया जाए. जायसवाल ने ट्रैक्टर सहित अन्य व्यवसाय वाहनों पर भी रोक लगाने के लिए उपखंड प्रशासन को निर्देश दिए.

पढ़ें- धौलपुरः विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत 18 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

जिला कलेक्टर ने दुकानों के आगे बैठकर चोरी-छिपे व्यापार करने वाले दुकानों को सील बंद करने के निर्देश जारी किए. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण पूरी तरह फैल गया है, ऐसे में लोगों का ऐहतिहात बरतना जरूरी है जिससे रोग पर नियंत्रण किया जा सके.

बाड़ी उपखंड में मेडिकल टीम ने कोरोना सेंटर का किया निरीक्षण

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में सोमवार को चिकित्सा महकमे के निदेशक केके शर्मा के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम ने सामान्य चिकित्सालय के साथ हांसई स्थित कोरोना सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐहतिहात बरतने के निर्देश दिए.

Inspection of dholpur collector,  Corona case in Bari
बाड़ी में कोरोना का बढ़ रहा मामला

केके शर्मा ने बताया कि धौलपुर में पहले जो जांच रिपोर्ट आ रही थी उनकी सैंपलिंग की गति धीमी थी, अब तेजी से सैंपलिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि सैंपलिंग तेजी से होने के कारण अचानक मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले संपर्क से हैं और केवल तीन केसों को छोड़कर किसी भी केस में लक्षण नहीं है.

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वह जब तक सावधानी नहीं बरतेंगे, रोग पर नियंत्रण पाना संभव नहीं है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को बार-बार धोने की सलाह दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.