ETV Bharat / state

धौलपुर: दो अलग-अलग हादसों में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत - unknown vehicle collided

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में दो अलग-अलग सड़क हादसों में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि पहला सड़क हादसा बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में और दूसरा सड़क हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र का है.

Two youth died in two separate accidents in Dholpur, dholpur news, धौलपुर न्यूज
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 6:45 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड इलाके में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. बता दें कि पहला सड़क हादसा बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी के पास हुआ, जहां बसेड़ी से बाड़ी किसी काम से आ रहे 42 वर्षीय युवक योगेश शर्मा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

धौलपुर में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत

दर्दनाक हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय राहगीरों की मदद से सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां से चिकित्सकों ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. परिजन घायल युवक को लेकर जिला चिकित्सालय जा रहे थे कि युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ेंः धौलपुरः बीमारी से तंग आकर रिटायर्ड शिक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जहां, परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंः धौलपुर: संदिग्ध परिस्थिति में घर में मिला दंपत्ति का शव, पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

उधर, दूसरा सड़क हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 स्थित गुर्जर खानपुर गांव के पास हुआ. जहां सड़क पर पंचर हुई पिकअप गाड़ी का टायर बदलते समय अज्ञात वाहन ने 38 वर्षीय महेश गोस्वामी पुत्र भगवान सिंह गोस्वामी को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में महेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः धौलपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

लोगों ने घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में पहुंचाया. वहीं, मृतक की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को दी. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड इलाके में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. बता दें कि पहला सड़क हादसा बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी के पास हुआ, जहां बसेड़ी से बाड़ी किसी काम से आ रहे 42 वर्षीय युवक योगेश शर्मा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

धौलपुर में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत

दर्दनाक हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय राहगीरों की मदद से सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां से चिकित्सकों ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. परिजन घायल युवक को लेकर जिला चिकित्सालय जा रहे थे कि युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ेंः धौलपुरः बीमारी से तंग आकर रिटायर्ड शिक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जहां, परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंः धौलपुर: संदिग्ध परिस्थिति में घर में मिला दंपत्ति का शव, पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

उधर, दूसरा सड़क हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11 स्थित गुर्जर खानपुर गांव के पास हुआ. जहां सड़क पर पंचर हुई पिकअप गाड़ी का टायर बदलते समय अज्ञात वाहन ने 38 वर्षीय महेश गोस्वामी पुत्र भगवान सिंह गोस्वामी को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में महेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः धौलपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

लोगों ने घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में पहुंचाया. वहीं, मृतक की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को दी. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Intro:धौलपुर: दो अलग-अलग हादसों में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत...

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत.पहला सड़क हादसा बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में और दूसरा सड़क हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में.

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड इलाके में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई.वही सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस और बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को बाड़ी उपखंड पर स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवा कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.वही दोनों दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहनों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.Body:जानकारी के मुताबिक पहला सड़क हादसा बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी के पास हुआ.जहां बसेड़ी से बाड़ी किसी काम से आ रहे 42 वर्षीय युवक योगेश शर्मा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे स्थानीय राहगीरोंं की मदद से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया.जहां से चिकित्सकों ने घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया और जब घायल युवक के परिजन घायल को ले जा रहे थे तो रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया.घायल के दम तोड़ते ही परिजनों में कोहराम मच गया.और
सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.
वही देर रात्रि दूसरा सड़क हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच
11बीं स्थित गुर्जर खानपुर गांव के पास हुआ.जहाँ
सड़क पर पंचर हुई पिकअप गाड़ी का टायर बदलते समय अज्ञात वाहन ने 38 वर्षीय महेश गोस्वामी पुत्र भगवान सिंह गोस्वामी निवासी जेबरा खेड़ा जिला मुरैना मध्य प्रदेश को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में महेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.और वही हादसे को देख राहगीर मौके पर रुक गए.लोगों ने घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में पहुंचाया.वहीं मृतक की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को दी गई.पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
Byte-1 परिजन स्वदेश कुमार शर्मा (मृतक योगेश का छोटा भाई)।
Byte-2 हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह (पुलिस कोतवाली थाना बाड़ी)।
Byte-3 हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार गुर्जर (सदर थाना बाड़ी)।Conclusion:वही दोनों दुर्घटनाओं में पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाड़ी(धौलपुर)से ईटीवी भारत के लिए राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट।

Report
Rajkumar Sharma
Badi(Dholpur)Raj.
Mob.no.9079671539
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.