ETV Bharat / state

Dholpur Tazia Accident : विधायक शोभारानी कुशवाह ने समझाइश कर शांत कराया मामला, कलेक्टर ने जेईएन और लाइनमैन को किया सस्पेंड, 2 कांस्टेबल भी निलंबित - धौलपुर ताजिया करंट हादसा

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरगढ़ किले के पास ताजिए को सुपुर्द-ए-खाक करने के दौरान तीन युवक करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद समाज विशेष के लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इसकी सूचना पर विधायक शोभारानी कुशवाह मौके पर पहुंचीं और आक्रोशितों संग समझाइश कर मामले को शांत कराया.

dholpur tazia current accident
dholpur tazia current accident
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 2:37 PM IST

कलेक्टर ने जेईएन और लाइनमैन को किया सस्पेंड

धौलपुर. रविवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरगढ़ किले के पास मुहर्रम के मौके पर कर्बला में ताजिए को सुपुर्द-ए-खाक करने के दौरान तीन युवक करंट की चपेट में आ गए. जिसमें उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए और फद्दी चौराहे पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. वाकया की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगों से वार्ता की. वहीं, विधायक शोभारानी कुशवाह की मौजूदगी में समाज विशेष के लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कराया गया.

इस हादसे में शहर के इस्लामपुरा और शेतानपुरा निवासी मुबीन खान (25), अबरार (20) और रिहान (16) की मौत हुई थी. तीनों की मौत होने से समाज विशेष के लोगों में खासा आक्रोश था और वो एकदम से भड़क गए. इस बीच लोगों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, फद्दी चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे. मामले की सूचना पाकर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व विधायक शोभारानी कुशवाह मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें - Muharram 2023 accident : धौलपुर में ताजिया दफन करते समय बड़ा हादसा, करंट लगने से 3 की मौत

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने समाज विशेष के लोगों से समझाइश की. कलेक्टर ने मौके पर ही विद्युत निगम के एईएन और लाइनमैन को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया. इसके अलावा कलेक्टर ने मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है.

वहीं, विधायक शोभारानी कुशवाह ने राज्य सरकार से मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है. विधायक शोभारानी कुशवाह, कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त रूप से आक्रोशित संग समझाइश कर मामले को शांत कराया. कोतवाली पुलिस ने तीनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

इस्लामपुरा और शेतानपुरा मोहल्ले में पसरा सन्नाटा - करंट हादसे में मुबीन, अबरार और रिहान की दर्दनाक मौत हो जाने से शहर के इस्लामपुरा और शेतानपुरा मोहल्ल में सन्नाटा पसर गया है. समाज विशेष के साथ ही अन्य समाज के लोग भी तीनों मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि देर शाम तीनों मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

कलेक्टर ने जेईएन और लाइनमैन को किया सस्पेंड

धौलपुर. रविवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरगढ़ किले के पास मुहर्रम के मौके पर कर्बला में ताजिए को सुपुर्द-ए-खाक करने के दौरान तीन युवक करंट की चपेट में आ गए. जिसमें उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए और फद्दी चौराहे पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. वाकया की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगों से वार्ता की. वहीं, विधायक शोभारानी कुशवाह की मौजूदगी में समाज विशेष के लोगों से समझाइश कर मामले को शांत कराया गया.

इस हादसे में शहर के इस्लामपुरा और शेतानपुरा निवासी मुबीन खान (25), अबरार (20) और रिहान (16) की मौत हुई थी. तीनों की मौत होने से समाज विशेष के लोगों में खासा आक्रोश था और वो एकदम से भड़क गए. इस बीच लोगों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी के सामने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, फद्दी चौराहे पर जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे. मामले की सूचना पाकर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व विधायक शोभारानी कुशवाह मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें - Muharram 2023 accident : धौलपुर में ताजिया दफन करते समय बड़ा हादसा, करंट लगने से 3 की मौत

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने समाज विशेष के लोगों से समझाइश की. कलेक्टर ने मौके पर ही विद्युत निगम के एईएन और लाइनमैन को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया. इसके अलावा कलेक्टर ने मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है.

वहीं, विधायक शोभारानी कुशवाह ने राज्य सरकार से मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है. विधायक शोभारानी कुशवाह, कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त रूप से आक्रोशित संग समझाइश कर मामले को शांत कराया. कोतवाली पुलिस ने तीनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

इस्लामपुरा और शेतानपुरा मोहल्ले में पसरा सन्नाटा - करंट हादसे में मुबीन, अबरार और रिहान की दर्दनाक मौत हो जाने से शहर के इस्लामपुरा और शेतानपुरा मोहल्ल में सन्नाटा पसर गया है. समाज विशेष के साथ ही अन्य समाज के लोग भी तीनों मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि देर शाम तीनों मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

Last Updated : Jul 30, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.