धौलपुर. जिला पुलिस वर्ष 2019 में अपराध को रोकने में कामयाब रही. दस्यु उन्मूलन एवं अपराध नियंत्रण में पुलिस ने प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है. जिसके तहत इस साल जिले की पुलिस ने दस्यु उन्मूलन के क्षेत्र में सराहनीय काम किये है. इस साल 50 हजार के इनामी डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार करना भी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. धौलपुर में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक पिछले 6 माह के अंतर्गत इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके साथ ही करीब 6 सौ शातिर वारंटी भी गिरफ्तार करना पुलिस की बड़ी कामयाबी है.
पढ़ें- अलविदा 2019: झुंझुनूं को कलंकित करने वाला कृत्य, जब 12 मासूमों छात्रों से किया कुकर्म
धौलपुर जिला वैसे तो लाल पत्थर के कारोबार के नाम से प्रसिद्ध माना जाता है, लेकिन उसके साथ ही जिले की चंबल घाटी के डकैतों और बदमाशों का नाम देश के कोने कोने में गूंजा है. जिले के डकैत जगन गुर्जर से लेकर केशव डकैत की धाक चंबल के बीहड़ों में गूंजी है. जिला शुरू से ही बजरी,बागी,बंदूक और बदमाशों के नाम से जाना जाता रहा है, लेकिन मौजूदा समय में जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में बड़ी-बड़ी कामयाबियों को हासिल किया है. जिससे अपराध पर इस साल भारी अंकुश लगा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का परिवहन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस समय समय पर कार्रवाई को अंजाम भी दे रही है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की पुलिस ने डकैतों बदमाशों अपराधियों सहित लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटियों की धर पकड़ लिए विशेष अभियान चलाया है. पुलिस ने धर पकड़ अभियान के दौरान पुछले 6 माह के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके अलावा पुलिस ने करीब 6 सौ वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जो संगीन वारदातों में फरार चल रहे थे. वहीं पुलिस ने 48 भगोड़े एवं 2 मफरूर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया इनमें दो दर्जन ऐसे इनामी डकैत है जो राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके है. पुलिस की गिरफ्त में आए इनामी डकैत और बदमाश...
- 25 हजार का इनामी रामवीर पुत्र गणेशा गुर्जर निवासी बसईडांग
- 5 हजार का इनामी बदमाश अजीत पुत्र रामनारायण ठाकुर निवासी राजाखेड़ा
- 5 हजार का इनामी धीरा उर्फ धीरज पुत्र केदार गुर्जर निवासी सरमथुरा
- 5 हजार का इनामी विक्रांत उर्फ विक्की पुत्र सोबरन गुर्जर निवासी बसेड़ी
- 5 हजार का इनामी नीतू पुत्र सुरेंद्र गुर्जर निवासी बाड़ी
- 5 हजार का इनामी डब्लू पुत्र मान सिंह निवासी कंचनपुर
- 5 हजार का इनामी जज्जोधन पुत्र दीवान सिंह गुर्जर निवासी कंचनपुर
- 2 हजार का इनामी बिजेंद्र उर्फ पप्पू गुर्जर पुत्र भरत सिंह निवासी बसेड़ी
- 2 हजार का इनामी बदमाश जसवंत पुत्र सोबरन गुर्जर निवासी कंचनपुर
पढ़ें- अलविदा 2019: ये हैं राजसमंद के वो 3 लाल..जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए दिए अपने प्राण
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धौलपुर जिला मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ जिला है. ऐसे में बदमाश वारदातों को अंजाम देकर सीमा क्षेत्र से निकल जाते है. जिन्हे पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से मदद लेकर गिरफ्तार करती है. पुलिस अधीक्षक ने बताया चंबल के बीहड़ों में करीब आधा दर्जन डकैत शेष बचे है, जो पुलिस की रडार पर है. लोकेशन कनेक्ट होते ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.