ETV Bharat / state

illegal weapon factory in Dholpur: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, उपकरणों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Illegals weapon making equipments seized in Dholpur

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड की मनिया थाना पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार बनाने के आरोप में गिरफ्तार (Dholpur police caught illegal weapon maker) किया है. आरोपी ने खेत के बीच एक झोपड़ी बना रखी थी, जिसमें वह अवैध हथियार बनाया करता था. पुलिस ने मौके से हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है.

illegal weapon factory in Dholpur
अवैध हथियार बनाने की पकड़ी फैक्ट्री
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 6:13 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की मनिया थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के लूला का पुरा के जंगलों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार (Illegals weapon making equipments seized in Dholpur) किया है.

मनिया थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि लूला का पुरा में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. सूचना पर कांस्टेबल बीरी सिंह को बोगस ग्राहक बनाकर गांव लूला का पुरा में भेजा गया. कांस्टेबल ने रैकी कर हाथ का इशारा किया और पुलिस टीम ने खेतों में बनी झोपड़ी की घेराबंदी कर ली. यहां लक्ष्मी नारायण कुशवाहा अवैध हथियार बनाते हुए मिला.

पढ़ें: Jodhpur Police Action : एमपी से 12 हजार में पिस्टल लाकर जोधपुर में 20 हजार में बेचते थे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार...6 पिस्टल बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सिंगल शॉट 315 देशी बंदूक, तीन देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खाली खोखा 315 बोर, एक कट्टा देशी 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खाली खोखा 12 बोर, एक अर्ध निर्मित बंदूक सिंगल शॉट 315 बोर बरामद किया गया. झोपड़ी से हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया. जिसमें तीन लकड़ी के टुकड़े, एक लोहे का फर्मा, चार छोटी और बड़ी रेती, लोहे की गाटर का टुकड़ा, 3 बैरल 315 बोर के टुकड़ा, एक स्प्रिंग, 1 वेरल 12 बोर, लोहे के तार व अन्य सामान शामिल है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की मनिया थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के लूला का पुरा के जंगलों में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार (Illegals weapon making equipments seized in Dholpur) किया है.

मनिया थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि लूला का पुरा में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. सूचना पर कांस्टेबल बीरी सिंह को बोगस ग्राहक बनाकर गांव लूला का पुरा में भेजा गया. कांस्टेबल ने रैकी कर हाथ का इशारा किया और पुलिस टीम ने खेतों में बनी झोपड़ी की घेराबंदी कर ली. यहां लक्ष्मी नारायण कुशवाहा अवैध हथियार बनाते हुए मिला.

पढ़ें: Jodhpur Police Action : एमपी से 12 हजार में पिस्टल लाकर जोधपुर में 20 हजार में बेचते थे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार...6 पिस्टल बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सिंगल शॉट 315 देशी बंदूक, तीन देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खाली खोखा 315 बोर, एक कट्टा देशी 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक खाली खोखा 12 बोर, एक अर्ध निर्मित बंदूक सिंगल शॉट 315 बोर बरामद किया गया. झोपड़ी से हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया. जिसमें तीन लकड़ी के टुकड़े, एक लोहे का फर्मा, चार छोटी और बड़ी रेती, लोहे की गाटर का टुकड़ा, 3 बैरल 315 बोर के टुकड़ा, एक स्प्रिंग, 1 वेरल 12 बोर, लोहे के तार व अन्य सामान शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.