धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो बाइक और एक स्कूटी को बरामद किया है. बाइक चोर पिछले लंबे समय से जिले में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिन्हें मुखबिर की सूचना पर आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास से दबोच लिया है.
मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने बताया जरिए मुखबिर सूचना मिली आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगरा की तरफ से तीन बाइक चौराहा रहे, जो गाड़ियों को बेचने की फिराक में है.
मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 23 वर्षीय विष्णु पुत्र मुकेश ठाकुर निवासी खूबचंद का पुरा थाना इलाका कंचनपुर, 24 वर्षीय मुरारी पुत्र पूरन सिंह ठाकुर निवासी खूबचंद का पुरा थाना कंचनपुर और 23 वर्षीय सोनू पुत्र समुद्र सिंह गुर्जर निवासी कोलुआ थाना इलाका कंचनपुर को घेराबंदी कर दबोच लिया.
पढ़ें- धौलपुर: 5000 रुपए का इनामी बदमाश भोटक गिरफ्तार, संगीन वारदातों में है मामले दर्ज
तीनों बाइक चोरों के कब्जे से पुलिस ने दो बाइक और एक स्कूटी को बरामद किया है. उन्होंने बताया बाइक चोर पिछले लंबे समय से जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिनके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान चोरी की बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.