धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने एक व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. करीब चार माह पूर्व 27 जुलाई को फोन से खाद व्यापारी से बदमाश ने 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
हर बार पुलिस को दे जाता था चकमा : थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि 27 जुलाई को मोबाइल के जरिए एक व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी न देने की एवज में व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी सुरेश सांखला के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. आरोपी ने कई बार व्यापारी को रंगदारी लेने के लिए अलग-अलग जगह पर बुलाया था. व्यापारी को हर बार फोन करने के बाद पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना होती थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर हर बार फरार होने में कामयाब हो जाता था.
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई : थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी की पहचान विशाल (26) पुत्र रामभरोषी निवासी मानपुर थाना कौलारी के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर निहालगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.