धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य 75 हजार के इनामी बदमाश रामहरि ठाकुर को आगरा कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश की आगरा जिले की जगनेर थाना पुलिस ने बदमाश रामहरि को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. बदमाश धौलपुर में भी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती एवं रंगदारी जैसे संगीन अभियोग दर्ज हैं.
पढ़ें: SPECIAL : आधुनिक चिकित्सा पद्धति को छोड़ लोग फिर से अपना रहे प्राचीन चिकित्सा पद्धतियां
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में बदमाशों डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. आगरा की जगनेर थाना पुलिस और कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य रामहरि ठाकुर के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस ने बताया कि बदमाश रामहरि धौलपुर समेत उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. बदमाश ने आगरा के इरादत नगर में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उसके अलावा ग्वालियर में बैंक लूट, मुरैना में ई-मित्र संचालक से लूट, गुजरात के सूरत शहर में बैंक से लूट, पेट्रोल पंप लूट के साथ सैपऊ कस्बे में किराना व्यापारी के साथ हथियारों की नोक पर नगदी एवं जेवरात की लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी एवं उद्धापन जैसे संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज हैं. रविवार को उसे आगरा जिला कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पुलिस सघनता से पूछताछ कर रही है. कई बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.