धौलपुर. सैंपऊ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हार्डकोर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर एक साल पहले थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ और मारपीट करने का मामला दर्ज था. पुलिस ने बदमाश को कोर्ट में पेश किया, इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है.
थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि 18 नवंबर 2023 को करीमपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाश मौनी जाट (26) पुत्र देशराज निवासी नगला दानी ने तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की थी. इस मामले में आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी बदमाश मौनी जाट को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद बदमाश को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भी ले लिया गया है.
पुलिस बदमाश से पूछताछ में जुटी है. थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि बदमाश हार्डकोर अपराधी है, जिस पर पूर्व में लूट, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस बदमाश से क्षेत्र में हुई दूसरी वारदात को लेकर भी पूछताछ कर रही है.
पढ़ें : युवक पर हमला कर किया था जलाने का प्रयास, 3 जिलों में दबिश के बाद अब 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय : हार्डकोर अपराधी मौनी जाट विगत लंबे समय से अपराध की दुनिया में लिप्त है. उस पर करीब एक दर्जन लूट, मारपीट और 3 बड़े एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. मोनी जाट पूर्व डकैत मुकेश ठाकुर गैंग का भी सदस्य रह चुका है. फिरौती और रंगदारी के मामले में भी पूर्व में वह गिरफ्तार हो चुका है.