धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना इलाके के घड़ी चटोला मंदिर के पास से 2 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध देसी कट्टा के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
बता दें कि बदमाश पर धौलपुर पुलिस की ओर से 2 हजार का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी बदमाश पिछले लंबे समय से धोखाधड़ी के मुकदमों में वांछित चल रहा था. थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर जिले भर में बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के गढ़ी चटोला मंदिर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा है.
पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर घड़ी चटोला गांव के पास पहुंचकर बदमाश की घेराबंदी की. जहां पुलिस टीम को देख बदमाश भागने लगा लेकिन पुलिस ने बदमाश को खेत में दबोच लिया. पकड़ा गया बदमाश 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद कुशवाह बहेरा नानकर थाना नई घड़ी जिला रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला है. जिसके पास से पुलिस ने अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.