धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फरार चल रहे शातिर 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. सभी वारंटी पिछले लंबे समय से संगीन वारदातों में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में बदमाशों अपराधियों और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बाड़ी कोतवाली पुलिस ने धरपकड़ अभियान के दौरान चंबल के बीहड़ों में दबिश देकर लंबे समय से फरार चल रहे शातिर वारंटियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने माखन पुत्र कन्हैयालाल, जखो पुत्र कन्हैया, गोपाल पुत्र समुद्र निवासी रहेन थाना सदर रामजी पुत्र दीवान सिंह, पंचम सिंह पुत्र प्यारेलाल, सरनाम पुत्र पंचम सिंह निवासी नरसिंह पुरा थाना सदर और आकाश पुत्र मुकेश यादव निवासी किला बाड़ी को दबिश देकर गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं. पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी संगीन वारदातों में पिछले लंबे समय से वांछित चल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग टीम गठित कर चंबल के बीहड़ों से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि पूछताछ के दौरान बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.