धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस, डीएसटी टीम और क्यूआर की टीम ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार के इनामी बदमाश गिर्राज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक सिंगल शॉट बंदूक और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. बदमाश के खिलाफ राजस्थान और मध्य प्रदेश में 12 से अधिक संगीन वारदातों के अभियोग दर्ज है.
मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि बदमाशों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 10 हजार का इनामी बदमाश गिर्राज गुर्जर निवासी मुरैना वारदात के इरादे से घूम रहा है.
मुखबिर की सूचना पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया और एक स्पेशल संयुक्त टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर हार्डकोर अपराधी गिर्राज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सिंगल शॉट बंदूक और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
सुमन कुमार ने बताया कि बदमाश के खिलाफ मध्यप्रदेश और राजस्थान में हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में 18 आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया है.
डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने में थी मुख्य भूमिका
3 मार्च 2021 को भरतपुर जिले का चालानी गार्ड कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को धौलपुर न्यायालय में पेशी पर लाया था. चलानी गार्ड डकैत की पेशी करा कर रोडवेज बस से वापस रवाना हुआ, लेकिन NH123 पर बदमाश गिर्राज गुर्जर 4 साथियों को लेकर रोडवेज बस में चढ़ गया और चलानी गार्ड की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंक कर डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने की कोशिश की.
पढ़ें- धौलपुर: पुलिस टीम पर हमला कर कुख्यात बदमाश 'लुक्का' को छुड़ाने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लेकिन, बस में सफर कर रहे आरएसी के जवान और युवती बसुंधरा चौहान ने मुकाबला करते हुए बदमाशों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया. घटना के बाद से ही गिर्राज गुर्जर फरार चल रहा था. पुलिस ने बुधवार को बदमाश गिर्राज गुर्जर को गिरफ्तार किया है. मुरैना जिला पुलिस की तरफ से भी बदमाश पर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है.