ETV Bharat / state

वारदात के इरादे से रेकी कर रहे दो बदमाश चढ़ें पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार बरामद - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने वारदात के इरादे से रैकी कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से एक अवैध बोर का देसी कट्टा और एक 32 बोर की पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

Dholpur police arrested two miscreants
धौलपुर पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 1:48 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना पुलिस ने बीती रात रीको एरिया में कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों बदमाश वारदात के इरादे से रैकी कर रहे थे. मुखबिर की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. उनके कब्जे से दो हथियार और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

निहालगंज थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में जिलेभर में वांछित अपराधी और बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. इस बीच स्थानीय पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश ओड़ेला रोड स्थित रीको एरिया में वारदात के इरादे से घूम रहे हैं. इस पर थाना हाजा से पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर 21 वर्षीय बदमाश सौरभ पुत्र रमाकांत ठाकुर निवासी परौआ और 23 वर्षीय मोनू पुत्र नेमीचंद निवासी भुजबल का पुरा विरौंधा को दबोच लिया.

पढ़ें : Crime in Bundi : अवैध हथियार के खिलाफ बूंदी पुलिस की कार्रवाई, देशी पिस्टल के साथ युवक और सप्लायर गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज : थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाशों के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी कट्टा और एक 32 बोर की पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर दोनों बदमाशों को वारदात से पहले ही दबोच लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस की पूछताछ में बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना पुलिस ने बीती रात रीको एरिया में कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों बदमाश वारदात के इरादे से रैकी कर रहे थे. मुखबिर की निशानदेही पर स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. उनके कब्जे से दो हथियार और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

निहालगंज थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में जिलेभर में वांछित अपराधी और बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. इस बीच स्थानीय पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश ओड़ेला रोड स्थित रीको एरिया में वारदात के इरादे से घूम रहे हैं. इस पर थाना हाजा से पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर 21 वर्षीय बदमाश सौरभ पुत्र रमाकांत ठाकुर निवासी परौआ और 23 वर्षीय मोनू पुत्र नेमीचंद निवासी भुजबल का पुरा विरौंधा को दबोच लिया.

पढ़ें : Crime in Bundi : अवैध हथियार के खिलाफ बूंदी पुलिस की कार्रवाई, देशी पिस्टल के साथ युवक और सप्लायर गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज : थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाशों के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देसी कट्टा और एक 32 बोर की पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर दोनों बदमाशों को वारदात से पहले ही दबोच लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस की पूछताछ में बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.