धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की लड़की अपने ही माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट देने थाने पहुंच गई. मामला बाल विवाह का था. लड़की अपने चाचा के साथ थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत दी कि उसके माता-पिता बिना मर्जी के उसकी शाादी करवा रहे है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए माता-पिता को शादी नहीं कराने के लिए पाबंद किया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम को कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका ने अपने चाचा के साथ स्थानीय पुलिस के समक्ष माता-पिता के विरुद्ध शिकायत की, जिसमें उसने बताया कि उसके माता-पिता उसकी सहमति लिए बिना शादी करवा रहे हैं. वह अभी पढ़ना चाहती है और अपने भविष्य के निर्माण को लेकर बालिका चिंतित है. नाबालिग के माता-पिता बिना उसकी सहमति के 11 दिसंबर 2020 को शादी करवाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: संयोग या अपशगुन : राजस्थान विधानसभा में नहीं रहते 200 विधायक...माहेश्वरी के निधन के बाद अब बचे 197
सीओ विजय कुमार ने बताया कौलारी थाना पुलिस के समक्ष नाबालिग बालिका ने परिवाद प्रस्तुत किया है. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेकर माता-पिता को गांव में पाबंद करा दिया है. बालिका की इच्छा के बिना शादी नहीं कराई जाएगी. बीट से संबंधित पुलिस कर्मियों को विशेष निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए हैं. बालिका की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया. उपखंड प्रशासन ने संबंधित गिरदावर हल्का पटवारी एवं सचिव को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. बालिका के मंगलवार को पर्चा बयान भी लिए जाएंगे. बालिका की शादी रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते शादी कैंसिल होने पर होटल संचालक ने नहीं लौटाई बुकिंग की राशि, मामला दर्ज
पुलिस ने चलाया अभियान...
जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने सोमवार को कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने कस्बे के मुख्य बाजार, बाड़ी मार्ग, बसेड़ी मार्ग, भरतपुर रोड, धौलपुर रोड एवं बसई नवाब मार्ग पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और वाहन चालकों का चालान काटा. पुलिस ने कुछ वाहनों को जब्त भी किया है. मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जुर्माना वसूला गया. पुलिस थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कोविड-19 का खतरा अभी कम नहीं हो रहा है, लेकिन समाज के लोग कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भी लापरवाह बने हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ राज्य सरकार ने एक्ट लागू कर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं. बाजारों में सोशल डिस्टेंस एवं मास्क पहनने की पालना कराने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.