धौलपुर. निहालगंज थाना क्षेत्र की 26 वर्षीय युवती की गुमशुदगी का मामला 21 नवंबर को दर्ज हुआ था. अपहरण के दो दिन बाद युवती के चाचा ने 23 नवंबर को युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती को बंधक बनाकर दिल्ली में रखा गया है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की और दिल्ली भेज दी. इसके बाद दिल्ली से युवती को दस्तयाब कर पुलिस धौलपुर ले आई. जहां पुलिस ने कोर्ट में युवती का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया.
निहालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह काम के साथ पढ़ाई भी कर रही है. शादी के लिए वह मानसिक रूप से तैयार नहीं है. फिर भी परिवार वाले शादी करने का दबाव बना रहे हैं. पीड़िता के अनुसार, परिवार वालों ने एक लड़के और उसके परिवार से मुलाकात की और बिना उसकी सहमति के शादी को मंजूरी दे दी. जब वह दिवाली की छुट्टी के दौरान अपने परिवार से मिलने गई तो उसे लड़के और परिवार से मिलने के लिए ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: मर गई मानवताः लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग
युवती ने बताया कि धौलपुर लौटने के बाद उसने 19 नवंबर की रात को लड़के को बुलवाया और शादी न करने की बात कही. लड़के से शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करने का अनुरोध किया, ताकि उसे परिवार और रिश्तेदारों द्वारा परेशान न किया जाए. युवती ने बताया कि 20 नवंबर को उसकी मां ने सुबह फोन किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मां ने मुझसे कहा कि वे उसे वापस लेने के लिए धौलपुर आएंगे. यही नहीं उन्होंने मुझे काम करने या पढ़ाई करने से भी मना किया.
परिजन पर आरोप है कि वे युवती पर दबाव बना रहे हैं कि वे उसकी शादी करा देंगे. उधर, पुलिस ने युवती को कोर्ट के समक्ष पेश किया है, जहां से न्यायालय ने युवती की इच्छा पर कहीं भी जाने के लिए स्वीकृति दी है. कोर्ट ने युवती की सुरक्षा के लिए पुलिस को भी दिशा-निर्देश दिए हैं.