धौलपुर. बाड़ी उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुर्रेन्दा के विद्यार्थी एवं ग्रामीणों ने विद्यालय में शिक्षक नहीं होने एवं अव्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा (Students locked school and protest) किया. 2 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे सीबीओ ने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत कराया.
ग्रामीण घूरेलाल परमार ने बताया विगत लंबे समय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों का अभाव है. सीनियर सेकेंडरी स्कूल होने के बावजूद भी महज 6 अध्यापक अध्यापन कार्य कराते हैं. इसमें से एक अध्यापक की ड्यूटी डेपुटेशन पर एसडीएम कार्यालय लगा दी गई है. 5 अध्यापकों के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है. कक्षा बारहवीं के छात्र आशीष परमार ने बताया स्कूल में 369 विद्यार्थियों का नामांकन है. स्कूल में गणित, संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस, हिंदी साहित्य, संस्कृत आदि सब्जेक्ट के व्याख्याता नहीं (Main subject teachers not available) है. महत्वपूर्ण सब्जेक्ट के टीचर नहीं होने से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में है. विद्यार्थियों का आरोप है कि अध्यापक स्कूल में समय से नहीं पहुंचते हैं. इसके कारण भी अध्यापन काम प्रभावित होता है.
शनिवार को आक्रोशित छात्र-छात्रा एवं ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. छात्रों व ग्रामीणों ने शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग और उपखंड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. 2 घंटे तक विद्यार्थियों और ग्रामीणों के चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे सीवीओ दाऊ दयाल शर्मा ने डेपुटेशन पर लगे शिक्षक को स्कूल में यथावत करने का भरोसा दिलाया है. इसके साथ ही शिक्षकों के अभाव की समस्या को लेकर शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने बताया विद्यार्थियों की समस्या का शीघ्र समाधान कराने की कोशिश की जाएगी.