धौलपुर. नीति आयोग द्वारा जारी की गई स्वास्थ्य और पोषण की रैंकिंग में धौलपुर जिले ने 111 स्थान की छलांग लगाते हुए देश में पहला स्थान हासिल किया है. गुरुवार को जारी की गई रैंकिंग लिस्ट में धौलपुर का देश में पहले पायदान पर पहुंचने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने धौलपुर टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी. बता दें कि सितंबर 2019 में पहले पायदान पर पहुंचने से पहले स्वास्थ्य एवं पोषण के मामले में जिला अगस्त 2019 तक 112 वें पायदान पर था.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह ने बताया कि कुपोषण सहित 47 मानकों पर जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगातार दिन-रात मेहनत कर लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से काम किया. जिस काम की बदौलत धौलपुर को देश में स्वास्थ्य एवं पोषण के मामले में नीति आयोग द्वारा जारी की गई रैंकिंग में पहला स्थान मिला है.
पीएमओ ने बताया कि धौलपुर जिले को पहले पायदान पर पहुंचाने में जिला कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी नर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिनके अथक परिश्रम की वजह से धौलपुर को पहले पायदान पर जगह मिली है.
पढ़ें- नर्मदा की वितरिकाओं से पानी मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कहा- मिले पूरा पानी
नीति आयोग द्वारा रैंकिंग में पहले स्थान पर आने के बाद जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए बताया कि चिकित्सा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर प्रयास करने के लिए लगातार कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी की गई रैंकिंग में मुद्रा लोन के मामले में भी विशेष कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें जल्द ही नई रैंकिंग में धौलपुर जिले को फायदा मिलेगा.