ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना के 3 केस, जिला चिकित्सा विभाग अलर्ट, PHC एवं CHC पर भी कोविड टेस्टिंग का बढ़ाया दायरा - धौरपुर में कोविड का केस की खबरें

प्रदेश में कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के साथ अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं धौलपुर में तीन मरीज मिलने के साथ पूरे जिले में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन और मेडिसिन की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है. उसके बाद भी डॉक्टर लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

जाटोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक राहुल यादव
जाटोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक राहुल यादव
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 2:28 PM IST

चिकित्सक राहुल यादव

धौलपुर. जिले में कोरोना के तीन एक्टिव केस मिलने से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. जिला अस्पताल समेत जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यापक व्यवस्थाएं बनाई गई है. आरटीपीसीआर रिपोर्ट से लेकर ऑक्सीजन एवं मेडिसन की पर्याप्त व्यवस्था पहले से ही कर ली गई है. कोरोना की लहर से मुकाबला के लिए जिले का चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से तैयार हो चुका है.

देश में फिर एक बार कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है. राजस्थान प्रदेश एवं धौलपुर जिले में भी कोरोना महामारी के एक्टिव केस मिलने लगे हैं. धौलपुर में वर्तमान में कोरोना के तीन एक्टिव केस मिले हैं. संक्रमण की शुरुआत होने के साथ ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला अस्पताल समेत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महामारी से लड़ने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने बताया प्रदेश में फिर एक बार कोविड महामारी की शुरुआत हो चुकी है. वैश्विक महामारी विकराल रूप नहीं ले इसलिए चिकित्सा विभाग सतर्क हो चुका है.

उन्होंने बताया सदर अस्पताल समेत जिले भर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहले से ही ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई है. अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही स्थापित किए जा चुके हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन की आधुनिक मशीनें लगी है. महामारी से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समर वीर सिंह सिकरवार ने बताया जिला अस्पताल में भी कोरोना वार्ड स्थापित कर व्यवस्थाओं को बेहतर अंजाम दिया है. उन्होंने बताया 10 बेड के वार्ड में वेंटीलेटर एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. 20 बेड का वार्ड सामान्य स्थिति का बनाया गया है. वर्तमान में मौसम परिवर्तन से होने वाले रोगियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर मरीजों की तुरंत आरटीपीसीआर टेस्ट कराई जा रही है. उन्होंने बताया मौजूदा वक्त में तीन एक्टिव केस धौलपुर जिले में है. जिन्हें आइसोलेट कर घर पर ही उपचार शुरू करा दिया है.

पढ़ें Coronavirus in Bikaner : 2 मरीजों की मौत, अब तक 6 लोगों ने गंवाई जान, 20 नए केस

ग्राउंड रिपोर्ट में ग्रामीण अंचल के पीएससी पर मिली व्यवस्थाएं चाक-चौबंद : ईटीवी भारत ने जीरो ग्राउंड पर हालातों का जायजा लिया. जाटोली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक राहुल यादव ने बताया चिकित्सा विभाग के निर्देशों के अनुसार जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है. ग्रामीण इलाका होने के बाद भी मेडिसन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. कोरोना महामारी से मुकाबला हेतु ऑक्सीजन एवं टेस्टिंग की व्यवस्था भी मौजूद है. संदिग्ध अवस्था के मरीजों की तुरंत ही टेस्टिंग कराई जाती है. लक्षण पाए जाने पर उपचार देकर तत्काल ही जिला अस्पताल रेफर किया जाता है. सफाई व्यवस्था से लेकर महामारी से मुकाबला करने के लिए सभी सुविधा संसाधन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद हैं.

चिकित्सा विभाग की अपील, लोग बरतें सावधानी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाटोली के चिकित्सक राहुल यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि फिर एक बार महामारी कोरोना ने दस्तक दे दी है. समाज के लोग पूर्व की भांति कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें. उन्होंने कहा मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. घर में हमेशा सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए. सेनेटाइजर का भी उपयोग शुरू कर दें. उन्होंने कहा देशभर में अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है उसके बावजूद भी विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने की जरूरत है.

चिकित्सक राहुल यादव

धौलपुर. जिले में कोरोना के तीन एक्टिव केस मिलने से चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. जिला अस्पताल समेत जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यापक व्यवस्थाएं बनाई गई है. आरटीपीसीआर रिपोर्ट से लेकर ऑक्सीजन एवं मेडिसन की पर्याप्त व्यवस्था पहले से ही कर ली गई है. कोरोना की लहर से मुकाबला के लिए जिले का चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से तैयार हो चुका है.

देश में फिर एक बार कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है. राजस्थान प्रदेश एवं धौलपुर जिले में भी कोरोना महामारी के एक्टिव केस मिलने लगे हैं. धौलपुर में वर्तमान में कोरोना के तीन एक्टिव केस मिले हैं. संक्रमण की शुरुआत होने के साथ ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला अस्पताल समेत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महामारी से लड़ने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने बताया प्रदेश में फिर एक बार कोविड महामारी की शुरुआत हो चुकी है. वैश्विक महामारी विकराल रूप नहीं ले इसलिए चिकित्सा विभाग सतर्क हो चुका है.

उन्होंने बताया सदर अस्पताल समेत जिले भर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहले से ही ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई है. अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट पहले से ही स्थापित किए जा चुके हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन की आधुनिक मशीनें लगी है. महामारी से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समर वीर सिंह सिकरवार ने बताया जिला अस्पताल में भी कोरोना वार्ड स्थापित कर व्यवस्थाओं को बेहतर अंजाम दिया है. उन्होंने बताया 10 बेड के वार्ड में वेंटीलेटर एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. 20 बेड का वार्ड सामान्य स्थिति का बनाया गया है. वर्तमान में मौसम परिवर्तन से होने वाले रोगियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर मरीजों की तुरंत आरटीपीसीआर टेस्ट कराई जा रही है. उन्होंने बताया मौजूदा वक्त में तीन एक्टिव केस धौलपुर जिले में है. जिन्हें आइसोलेट कर घर पर ही उपचार शुरू करा दिया है.

पढ़ें Coronavirus in Bikaner : 2 मरीजों की मौत, अब तक 6 लोगों ने गंवाई जान, 20 नए केस

ग्राउंड रिपोर्ट में ग्रामीण अंचल के पीएससी पर मिली व्यवस्थाएं चाक-चौबंद : ईटीवी भारत ने जीरो ग्राउंड पर हालातों का जायजा लिया. जाटोली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक राहुल यादव ने बताया चिकित्सा विभाग के निर्देशों के अनुसार जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया जा रहा है. ग्रामीण इलाका होने के बाद भी मेडिसन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. कोरोना महामारी से मुकाबला हेतु ऑक्सीजन एवं टेस्टिंग की व्यवस्था भी मौजूद है. संदिग्ध अवस्था के मरीजों की तुरंत ही टेस्टिंग कराई जाती है. लक्षण पाए जाने पर उपचार देकर तत्काल ही जिला अस्पताल रेफर किया जाता है. सफाई व्यवस्था से लेकर महामारी से मुकाबला करने के लिए सभी सुविधा संसाधन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद हैं.

चिकित्सा विभाग की अपील, लोग बरतें सावधानी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाटोली के चिकित्सक राहुल यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि फिर एक बार महामारी कोरोना ने दस्तक दे दी है. समाज के लोग पूर्व की भांति कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें. उन्होंने कहा मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. घर में हमेशा सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए. सेनेटाइजर का भी उपयोग शुरू कर दें. उन्होंने कहा देशभर में अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है उसके बावजूद भी विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 18, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.