धौलपुर. जिले की कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के जेल फाटक के पास भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला करने वाले 1000 के इनामी बदमाश उदयवीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. 18 सितंबर 2022 को आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से किया था हमला.
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने घर में छिपकर बचाई थी जानः कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया 18 सितंबर 2022 को देर शाम भाजपा मंडल अध्यक्ष मुश्ताक कुरैशी, निवासी नौ गजा पुराना शहर अपने मकान के सामने टहल रहे थे. पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश चीता उर्फ परवेज,शाहरुख एवं उदय वीर गुर्जर ने घर के सामने ही जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी. भाजपा मंडल अध्यक्ष ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई थी. आरोपी घर की दीवारों एवं खिड़कियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए थे. भाजपा मंडल अध्यक्ष मुश्ताक कुरैशी ने उसी समय आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का नामजद आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ेंः Dholpur Crime News: कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का का भाई गिरफ्तार, 5 हजार का इनामी था बदमाश
लगातार फरार चल रहा था उदयवीर गुर्जरः उन्होंने बताया उस समय पर पुलिस ने कार्यवाही कर चीता उर्फ परवेज एवं शाहरुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वारदात का सरगना उदयवीर गुर्जर पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान कोतवाली थाना पुलिस को सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि उदयवीर गुर्जर थाना क्षेत्र के जेल फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाने में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर उदयवीर गुर्जर को दबोच लिया. थाना प्रभारी के अनुसार बदमाश पर धौलपुर पुलिस की तरफ से 1000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था.आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.