ETV Bharat / state

Dholpur Crime : बदमाशों ने कांवड़ियों के साथ मारपीट कर की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - ETV Bharat Rajasthan News

Dholpur Crime, राजस्थान के धौलपुर से बड़ी खबर सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने कांवड़ियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद कांवड़ियों में आक्रोश है.

Dholpur Crime
कांवड़ियों के साथ मारपीट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2023, 10:43 AM IST

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में पंजाबी पुरा गांव के पास शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने हथियारों की नोक पर कांवड़ियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना से कांवड़ियों में भारी आक्रोश है. सरमथुरा महाकाल मंदिर पर कांवड़िया कावड़ लेकर आए थे. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

कोतवाली थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि घटना को लेकर शुक्रवार देर रात से ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पीड़ित कांवड़ियों ने थाने में जो रिपोर्ट दर्ज करा है, उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : पुरुषों की चैन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जयपुर में वारदात और दिल्ली में कपड़े का व्यवसाय करता आरोपी

जानकारी के अनुसार सरमथुरा के दीवान पुरा निवासी लज्जाराम पुत्र श्रीलाल मीणा, मानसिंह पुत्र रामदयाल मीणा, देवेंद्र पुत्र बच्चूसिंह मीणा के साथ गांव के ही कुछ अन्य लोग कांवड़ यात्रा पर निकले थे और शुक्रवार की देर रात बाड़ी बाइपास से गुजर रहे थे. इस दौरान रात करीब 2 बजे सामने से आए तीन बदमाशों ने के उनको कट्टा दिखाया और उनकी बाइक को रोक लिया. बाइक पर बैठे लज्जाराम एवं मानसिंह के साथ मारपीट की और दोनों से मोबाइल और रुपये छीनकर तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए. जब अन्य कांवड़िए मौके पर पहुंचे तो उनको घटना की जानकारी हुई.

घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने आसपास के गांव एवं एनएच 11 बी पर नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. सुबह घटनास्थल पर भारी तादात में कावड़िया इकट्ठा हो गए. पुलिस के खिलाफ कांवड़ियों में भारी आक्रोश देखा गया.

आज सरमथुरा में महाकाल का मेला : सरमथुरा कस्बे में महाकालेश्वर का शनिवार से मेला प्रारंभ होने जा रहा है, जिसको लेकर कांवड़िए कांवड़ लेकर आ रहे थे. महाकालेश्वर मंदिर पर लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है. घटना से कांवड़िया एवं स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में पंजाबी पुरा गांव के पास शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने हथियारों की नोक पर कांवड़ियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना से कांवड़ियों में भारी आक्रोश है. सरमथुरा महाकाल मंदिर पर कांवड़िया कावड़ लेकर आए थे. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

कोतवाली थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि घटना को लेकर शुक्रवार देर रात से ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. पीड़ित कांवड़ियों ने थाने में जो रिपोर्ट दर्ज करा है, उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : पुरुषों की चैन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जयपुर में वारदात और दिल्ली में कपड़े का व्यवसाय करता आरोपी

जानकारी के अनुसार सरमथुरा के दीवान पुरा निवासी लज्जाराम पुत्र श्रीलाल मीणा, मानसिंह पुत्र रामदयाल मीणा, देवेंद्र पुत्र बच्चूसिंह मीणा के साथ गांव के ही कुछ अन्य लोग कांवड़ यात्रा पर निकले थे और शुक्रवार की देर रात बाड़ी बाइपास से गुजर रहे थे. इस दौरान रात करीब 2 बजे सामने से आए तीन बदमाशों ने के उनको कट्टा दिखाया और उनकी बाइक को रोक लिया. बाइक पर बैठे लज्जाराम एवं मानसिंह के साथ मारपीट की और दोनों से मोबाइल और रुपये छीनकर तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए. जब अन्य कांवड़िए मौके पर पहुंचे तो उनको घटना की जानकारी हुई.

घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने आसपास के गांव एवं एनएच 11 बी पर नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. सुबह घटनास्थल पर भारी तादात में कावड़िया इकट्ठा हो गए. पुलिस के खिलाफ कांवड़ियों में भारी आक्रोश देखा गया.

आज सरमथुरा में महाकाल का मेला : सरमथुरा कस्बे में महाकालेश्वर का शनिवार से मेला प्रारंभ होने जा रहा है, जिसको लेकर कांवड़िए कांवड़ लेकर आ रहे थे. महाकालेश्वर मंदिर पर लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है. घटना से कांवड़िया एवं स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.