धौलपुर. कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सीएमएचओ ऑफिस के प्रकोष्ठ अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना संक्रमितों के उपचार की व्यवस्था कराने के कलक्टर ने निर्देश दिए है.
बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक पीएचसी और सीएचसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य जरूरी दवाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मिल सके और उन्हें शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़े. उन्होंने आईएलआई मरीजों के दवा वितरण के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान काम आने वाली सभी दवाइयों की आपूर्ति सीएचसी को भेजी जाये साथ ही एएनएम एवं आशा को भी दवाइयां समय पर उपलब्ध कर डाटा एनालेसिस किया जाकर उचित कार्रवाई करना शुनिश्चित करें.
पढ़ें- धौलपुर में दिखा चक्रवाती तूफान तौकते का असर....तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश
उन्होंने कहा कि यह प्रयास रहे कि ग्रामीण मरीजों को समय पर इलाज मिले, जिससे संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रयास करें और आईएलआई मरीजों का चिन्हीकरण कर दवा उपलब्ध करवाएं एवं वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना की जांच करने की कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए गांवों में व्यापक स्तर पर एंटीजन और RT-PCR टेस्ट की करवाए जाएं, ताकि समय रहते संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में माइक लगी हुई मोबाइल वैन जा रही है. वैन के जरिए आईएलआई लक्षणों वाले ग्रामीणों का एंटीजन टेस्ट लिया जाये. पॉजिटिव आने वाले ग्रामीणों को दवाओं की किट उपलब्ध करा उन्हें आइसोलेशन की सलाह दी जाए और गंभीर को अस्पतालों में भर्ती किया जाये. नेगेटिव आने वालों का दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट द्वारा सैंपल लिया जाये, जिसकी भी रिपोर्ट एक-दो दिन में भेजी जाये. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से गांवों में संक्रमितों की पहचान जल्द हो सकेगी. तीसरी लहर आने की आशंका के चलते बच्चों के अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की तैयारी की जाए. इसके अलावा अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए विभाग पूरी तत्परता से जुटा हुआ है.