ETV Bharat / state

धौलपुर कलेक्टर और SP ने मैरिज होम गार्डनों में छापा मारा, संचालक व हलवाइयों को लगाई फटकार - Collector Rakesh Kumar Jaiswal

धौलपुर में कोरोना के तीव्र गति से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने शहर के आधा दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन का औचक निरीक्षण किया. मैरिज गार्डन में शादी समारोह के लिए पकवान और व्यंजन बनाए जा रहे थे. मैरिज होम की रसोइयों में भारी तादाद में पकवान सामग्री को देख कलेक्टर और एसपी बौखला गए.

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल  एसपी केसर सिंह शेखावत  धौलपुर न्यूज  कोरोना गाइडलाइन की पालना  मैरिज गार्डन में छापा  Raid in marriage garden  Corona Guideline Cradle  Dholpur news  SP Kesar Singh Shekhawat  Collector Rakesh Kumar Jaiswal
संचालक व हलवाइयों को लगाई फटकार
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 3:18 PM IST

धौलपुर. कोरोना के तीव्र गति से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत ने शहर के आधा दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन का औचक निरीक्षण किया. मैरिज गार्डन में शादी समारोह के लिए पकवान और व्यंजन बनाए जा रहे थे. मैरिज होम की रसोइयों में भारी तादाद में पकवान सामग्री को देख कलेक्टर और एसपी बौखला गए. मैरिज होम संचालकों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई है.

संचालक व हलवाइयों को लगाई फटकार

बता दें, शादी समारोह कराने वाले आयोजक और हलवाइयों को कलेक्टर द्वारा पाबंद किया है. शहर के मैरिज होम गार्डन का निरीक्षण कर कलेक्टर और एसपी सैपऊ कस्बे के बाजारों में पहुंचे. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सकों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं, चिकित्सालय पर तैनात दो चिकित्सा कर्मियों को सीएचसी से हटाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन की पालना में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, SHO को लाइन हाजिर

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया, संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार एक्टिव केसों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर उसकी पालना कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया, राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत को साथ लेकर जिले के कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरे किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया, शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक मैरिज होम गार्डन का औचक निरीक्षण किया गया. सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत महज 50 लोगों की शादी समारोह में स्वीकृति दी गई है. लेकिन मैरिज होम गार्डन के अंतर्गत रसोइयों में भारी तादाद में पकवान बनाए जा रहे थे. कई मैरिज होम में तो 400 से 500 आदमी तक के भोजन की व्यवस्था कराई जा रही थी.

यह भी पढ़ें: भरतपुर संभागीय आयुक्त ने PMO को लगाई फटकार, चिकित्सालय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

उन्होंने बताया, मौके पर मैरिज होम संचालक और शादी समारोह कराने वाले आयोजकों के साथ हलवाइयों को पाबंद किया है. निगरानी रखने के लिए प्रत्येक मैरिज होम गार्डन पर वीडियोग्राफी के साथ पुलिस बल तैनात किया है. उन्होंने बताया, उसके बाद सैपऊ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा कर्मियों को व्यवस्थाएं सुधारने के दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया, दो चिकित्सा कर्मियों को सीएससी से हटा दिया है, जिन्हें जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में ड्यूटी करने के लिए पाबंद किया है.

यह भी पढ़ें: बाड़ी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती 4 मरीजों ने तोड़ा दम

उन्होंने बताया जिला प्रशासन की टीम एवं पुलिस सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए मुस्तैदी से लगी हुई है. बाजारों में गैर अनुमति की दुकानों को सीज करने की प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में सिर्फ राशन सामग्री और खाद्य वस्तु के साथ फल, सब्जी और मेडिकल की दुकानों को अनुमति दी गई है. गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. लिहाजा, समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा, समाज के लोग बेवजह और अकारण घरों से बाहर न निकले, बाहर निकलने पर दो गज की दूरी निर्धारित रखें. मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. उन्होंने कहा, आमजन के सहयोग से इस संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.

धौलपुर. कोरोना के तीव्र गति से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत ने शहर के आधा दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन का औचक निरीक्षण किया. मैरिज गार्डन में शादी समारोह के लिए पकवान और व्यंजन बनाए जा रहे थे. मैरिज होम की रसोइयों में भारी तादाद में पकवान सामग्री को देख कलेक्टर और एसपी बौखला गए. मैरिज होम संचालकों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई है.

संचालक व हलवाइयों को लगाई फटकार

बता दें, शादी समारोह कराने वाले आयोजक और हलवाइयों को कलेक्टर द्वारा पाबंद किया है. शहर के मैरिज होम गार्डन का निरीक्षण कर कलेक्टर और एसपी सैपऊ कस्बे के बाजारों में पहुंचे. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर चिकित्सकों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं, चिकित्सालय पर तैनात दो चिकित्सा कर्मियों को सीएचसी से हटाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन की पालना में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार, SHO को लाइन हाजिर

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया, संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार एक्टिव केसों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर उसकी पालना कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया, राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत को साथ लेकर जिले के कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरे किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया, शहर के करीब आधा दर्जन से अधिक मैरिज होम गार्डन का औचक निरीक्षण किया गया. सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत महज 50 लोगों की शादी समारोह में स्वीकृति दी गई है. लेकिन मैरिज होम गार्डन के अंतर्गत रसोइयों में भारी तादाद में पकवान बनाए जा रहे थे. कई मैरिज होम में तो 400 से 500 आदमी तक के भोजन की व्यवस्था कराई जा रही थी.

यह भी पढ़ें: भरतपुर संभागीय आयुक्त ने PMO को लगाई फटकार, चिकित्सालय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

उन्होंने बताया, मौके पर मैरिज होम संचालक और शादी समारोह कराने वाले आयोजकों के साथ हलवाइयों को पाबंद किया है. निगरानी रखने के लिए प्रत्येक मैरिज होम गार्डन पर वीडियोग्राफी के साथ पुलिस बल तैनात किया है. उन्होंने बताया, उसके बाद सैपऊ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा कर्मियों को व्यवस्थाएं सुधारने के दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया, दो चिकित्सा कर्मियों को सीएससी से हटा दिया है, जिन्हें जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में ड्यूटी करने के लिए पाबंद किया है.

यह भी पढ़ें: बाड़ी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती 4 मरीजों ने तोड़ा दम

उन्होंने बताया जिला प्रशासन की टीम एवं पुलिस सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए मुस्तैदी से लगी हुई है. बाजारों में गैर अनुमति की दुकानों को सीज करने की प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बाजारों में सिर्फ राशन सामग्री और खाद्य वस्तु के साथ फल, सब्जी और मेडिकल की दुकानों को अनुमति दी गई है. गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. लिहाजा, समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने कहा, समाज के लोग बेवजह और अकारण घरों से बाहर न निकले, बाहर निकलने पर दो गज की दूरी निर्धारित रखें. मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें. उन्होंने कहा, आमजन के सहयोग से इस संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.