धौलपुर. चौरासी कोस की परिक्रमा से लौटे भरतपुर सीएमएचओ और उनकी पत्नी (Dholpur CMHO and his wife found corona positive) कोरोना पॉजिटिव आए हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
वहीं, सैंपऊ में हुए अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में आज सीएमएचओ शामिल हुए थे. ऐसे में अब संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी. डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि 10 दिन पूर्व वह पत्नी के साथ चौरासी कोस की परिक्रमा लगाने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे. जहां से लौटने के बाद उन्हें 2 दिन से जुकाम की शिकायत हो रही थी. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने कोरोना की जांच कराई. गुरुवार को आई रिपोर्ट में दोनों पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले. दोनों के सैंपल लेकर कोरोना वेरिएंट की जांच के लिए भेजा गया है.
कोरोना रिपोर्ट आने से पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल सैंपऊ में आयोजित अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिना मास्क के नजर आए. ऐसे में अब संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी.