धौलपुर. जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुरा में ढाई साल के मासूम का शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की सूचना कौलारी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर बसई नबाब सीएससी की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान भी पाए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोलारी थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुरा निवासी ढाई वर्षीय बच्चा भावेश पुत्र मनीष त्यागी बुधवार शाम करीब छह बजे अचानक घर से गायब हो गया. काफी देर तक बच्चा नहीं मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन रात भर गांव एवं आसपास के इलाके में बच्चे की तलाश करते रहे. परिजनों ने बच्चे का फोटो फेसबुक पर भी शेयर कर लोगों से तलाश करने की अपील की थी, लेकिन गुरुवार सुबह तक सुराग नहीं लग सका.
यह भी पढ़ें: युवक की मौत के बाद ससुरालवालों ने लगाया परिजनों पर हत्या का आरोप
परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की तहरीर लिखित में कौलारी थाना पुलिस को दी थी. दोपहर के बाद गांव की एक बालिका को बच्चे का शव खेत में पड़ा मिला. बालिका ने मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी तो परिजन भागकर खेतों की तरफ पहुंचे. बच्चे की लाश देख परिजनों का बुरा हाल हो गया. बच्चे के शव पर चोट के निशान के साथ जलने के भी निशान थे. मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया.
मामले की सूचना कौलारी थाना पुलिस को दी गई. सीओ विजय कुमार एवं थाना प्रभारी कृपाल सिंह जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य लिए गए. पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर बसई नवाब राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को साैंप दिया गया. पुलिस ने प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.