धौलपुर. जिले की रेलवे पुलिस बल ने शनिवार को रेलवे स्टेशनों पर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से तीन नग बैटरी, यूपीएस और पीए एंपलीफायर बरामद किया हैं. बता दे कि बीते 20 सितंबर को दोनों चोरो ने मोहारी रेलवे स्टेशन मास्टर के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
वहीं, आरपीएफ चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस सीआईबी आगरा के साथ रेलवे की छोटी लाइन मोहारी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची. वहीं स्टेशन के पास दो व्यक्ति झाड़ियों से बाहर निकल कर आते हुए दिखाई दिए. दोनों के पास एक-एक बोरा रखा हुआ था. पुलिस ने जब दोनों को रोकने की कोशिश की, तो वह भागने लगे. पीछा करने पर दोनों को पकड़ लिया गया. उधर, पकड़े गए दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम शाकिर, निवासी कोटला बड़ापीर धौलपुर और चिन्नू खान, हुसैन निवासी फूटा दरवाजा जाटव बस्ती धौलपुर बताया है. वहीं, दोनों बोरों की तलाशी के दौरान उनमें से 3 बैटरी, एक यूपीएस और एक पीए एंपलीफायर बरामद किया गया.
हालांकि, दोनों शातिर चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 20 सितम्बर को मोहारी रेलवे स्टेशन मास्टर के कार्यालय का ताला तोड़कर 3 बैटरी, एक यूपीएस और एक पीए एंपलीफायर सहित 780 रुपए चुराए थे. वहीं, रेलवे पुलिस ने रेलवे के सामान को जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं.