धौलपुर. जिला पुलिस सरगर्मी से दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग की तलाश में है. इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में पार्वती नदी के बीहड़ों में अभियान चलाकर तलाशी में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक के साथ अभियान में कोबरा एवं डीएसटी टीम के अलावा कई थानों की पुलिस ने कड़ी मशक्कत की. इस दौरान बसेड़ी थाना इलाके के गांव भारली, जारगा, करील पुरा खिड़ौरा, ममौधन ,रतनपुर ,गुलावली ,नगला, वीधोरा आदि गांवों से सटे हुए पार्वती नदी के बीहड़ की सघनता से अभियान चलाकर तलाशी की गई. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तारशुदा बदमाश कल्याण को साथ लेकर उसकी निशानदेही पर बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश देने की कार्यवाही की.
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में लगातार पुलिस कई इनामी बदमाशों की धरपकड़ के साथ ही नए बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराध एवं अपराधियों के आतंक के खात्मे की मशक्कत कर रही है. अभियान चलाए जाने के बाद पिछले 5 दिनों में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार करने एवं पुलिस का दबदबा कायम करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें- धौलपुर पुलिस की कार्रवाई, इनामी बदमाश रवि कुशवाहा सहित 4 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के लगातार एक्शन में आने से दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग से जुड़े हुए बदमाश बीहड़ इलाके की शरण लिए हुए हैं. एसपी ने बताया हाल ही में जिला पुलिस ने सराहनीय काम किया है. आधा दर्जन से अधिक खूंखार एवं इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. उन्होंने बताया चंबल नदी के बीहड़ एवं पार्वती नदी के जंगलों में पुलिस द्वारा डकैतों एवं बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया मौजूदा वक्त में डकैत केशव गुर्जर एवं मुकेश ठाकुर गैंग सक्रिय हैं. केशव गुर्जर गैंग पुलिस के दबाव को देख उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश की तरफ पलायन कर चुका है. दोनों डकैत गैंग का खात्मा करने के लिए पुलिस मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया पुलिस शीघ्र ही दोनों डकैत के गैंगों का खात्मा कर देगी.
सर्चिंग अभियान के दौरान डीएसटी टीम प्रभारी लोकेंद्र सिंह परमार, प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार, बसेड़ी थाना प्रभारी बनी सिंह, सैपऊ थाना प्रभारी परमजीत सिंह, बाडी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह समेत भारी तादात में पुलिस एवं आरएसी के जवान तैनात रहे.