ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के कारखाने का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - राजसथान न्यूज

धौलपुर की मनिया थाना पुलिस ने ढोंडि का पुरा गांव में अवैध हथियार बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध 315 बोर के देसी तमंचों के साथ भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

dholpur news rajasthan news
मनिया पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:39 PM IST

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने शनिवार देर रात कार्रवाई करते हुए थाना इलाके के ढोंडि का पुरा गांव में अवैध हथियार बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध 315 बोर के देसी तमंचे के साथ अर्ध निर्मित तमंचा और भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

मनिया पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में अवैध हथियार बनाने के कारखाने और हथियार तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी क्रम में मनिया थाना पुलिस को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके के ढोंडि का पुरा गांव में अवैध हथियार बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस तंत्र ने मामले का भौतिक सत्यापन कराया. जिस में मामला सही पाया गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने हथियार बनाने के कारखाने पर छापामार कार्रवाई करने के लिए रूपरेखा तैयार की. उसके बाद पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर 40 साल के जनक सिंह पुत्र ठाकुरदास के मकान पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पर अवैध हथियार बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः धौलपुरः सैंपऊ पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाश को दबोचा, तमंचा और कारतूस भी बरामद

पुलिस टीम ने मौके से एक सिंगल शॉट 315 बोर, एक सिंगल शॉट 315 बोर अर्ध निर्मित, तीन कट्टे 315 बोर, दो कट्टे 12 बोर, 2 कट्टे 12 बोर अर्ध निर्मित, दो बट लकड़ी, एक ड्रिल मशीन, 10 बिट, लोहा काटने के आरी के कटर, भारी तादाद में स्प्रिंग, उसके अलावा 5 बैरल 315 बोर और 9 बैरल 12 बोर के साथ भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि, हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ नियमानुसार संगीन धाराओं में अभियोग पंजीबद्ध किया है. साथ ही आरोपी से हथियार तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है. अनुसंधान के दौरान हथियार तस्करी की गैंग के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है.

धौलपुर. जिले की मनिया थाना पुलिस ने शनिवार देर रात कार्रवाई करते हुए थाना इलाके के ढोंडि का पुरा गांव में अवैध हथियार बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध 315 बोर के देसी तमंचे के साथ अर्ध निर्मित तमंचा और भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

मनिया पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि, एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में अवैध हथियार बनाने के कारखाने और हथियार तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी क्रम में मनिया थाना पुलिस को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके के ढोंडि का पुरा गांव में अवैध हथियार बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस तंत्र ने मामले का भौतिक सत्यापन कराया. जिस में मामला सही पाया गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने हथियार बनाने के कारखाने पर छापामार कार्रवाई करने के लिए रूपरेखा तैयार की. उसके बाद पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर 40 साल के जनक सिंह पुत्र ठाकुरदास के मकान पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पर अवैध हथियार बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः धौलपुरः सैंपऊ पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाश को दबोचा, तमंचा और कारतूस भी बरामद

पुलिस टीम ने मौके से एक सिंगल शॉट 315 बोर, एक सिंगल शॉट 315 बोर अर्ध निर्मित, तीन कट्टे 315 बोर, दो कट्टे 12 बोर, 2 कट्टे 12 बोर अर्ध निर्मित, दो बट लकड़ी, एक ड्रिल मशीन, 10 बिट, लोहा काटने के आरी के कटर, भारी तादाद में स्प्रिंग, उसके अलावा 5 बैरल 315 बोर और 9 बैरल 12 बोर के साथ भारी तादाद में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि, हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ नियमानुसार संगीन धाराओं में अभियोग पंजीबद्ध किया है. साथ ही आरोपी से हथियार तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है. अनुसंधान के दौरान हथियार तस्करी की गैंग के अन्य सदस्यों का भी खुलासा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.