धौलपुर. जिले की सैंपऊ थाना में दहेज का मामला सामने आया है. मामले में सैंपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दहेज के लालची पति को गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी पति दहेज के लालच में अपनी पत्नी को मारपीट कर यातनाएं देता था. पुलिस ने दहेज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लिया है, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
सैंपऊ थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी चटोला निवासी पीड़िता ने अपने पति पर मुकदमा पंजीकृत कराया था. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया था कि उसका पति राजेश पुत्र साहब सिंह उसके साथ आए दिन मारपीट करता है. आरोपी दहेज के लिए उसको मानसिक और शारीरिक रूप से गंभीर यातनाएं देता है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया था कि वर्ष 2013 में उसकी शादी हुई थी और शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट कर पीहर से दहेज लाने का दबाव बनाता था.
पढे़ं- दुनिया जीतकर घर लौटी पीवी सिंधु, देखें LIVE
जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए आरोपी पति को गांव से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. दहेज एक्ट में आरोपी को बंद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.