धौलपुर. जिला पुलिस ने दीपक सिंघल की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में घेराबंदी कर अवधेश शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते दीपक सिंघल की अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी.
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दीपक सिंघल हत्या के शेष बचे दो आरोपी गौरव सिसोदिया एवं शिवम चौहान फरार है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों को चिन्हित कर लिया है. और जल्दी ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि 13 अप्रैल की देर शाम दीपक सिंघल पुत्र महेश चंद सिंगल अपने भाई गौरव के साथ बाइक पर सवार होकर जिम से घर जा रहा था. रास्ते में सर्किट हाउस के सामने पहले से ही घात लगाए बैठे अवधेश शर्मा, गौरव सिसोदिया एवं शिवम चौहान ने हमला कर उन्हें सड़क पर गिरा दिया. आरोपियों ने सड़क पर पड़े दीपक सिंघल पर लाठी और डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. और दीपक सिंघल को गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए थे.
निहालगंज थाना पुलिस ने घायल दीपक सिंघल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया था. लेकिन नाजुक हालत होने पर डॉक्टर्स ने हायर सेंटर रेफर किया था. परिजन दीपक को आगरा ले गए. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण में तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था.