बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड में लोक कल्याण को समर्पित संस्था परमार्थ सेवा समिति की ओर से बसंत पंचमी के पर्व पर प्रथम सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार पांडे और उनकी धर्मपत्नी सावित्री पांडे उपस्थित रहे. जिन्होंने नवदंपतियों को अपना आर्शीवाद दिया.
पढ़ेंः CAA के विरोध में मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन...कहा- समाज विशेष के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार
सर्वजातीय विवाह सम्मेलन समारोह कार्यक्रम की खास बात यह रही, कि इसे पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने का समिति की ओर से प्रयास किया गया. विवाह के सात वचनों के साथ दूल्हा दुल्हन से आधुनिक समय के सात वचन भी लिए गए. जिसमें बाल विवाह, भ्रूण हत्या और स्वच्छता सहित दूसरे वचन शामिल थे. परमार्थ सेवा समिति से जुड़े पदाधिकारियों, शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी समूह से जुड़े पदाधिकारियों ने इस विवाह समारोह में सहयोग किया.
पढ़ेंः धौलपुरः महिला शक्ति दल का एक्शन, खुले में टॉयलेट कर रहे लोगों को खदेड़ा
वर-वधू को आशीर्वाद के साथ यथा योग्य पारिवारिक जीवन को आगे बढ़ाने के लिए जरूरत के सामान भी दिए गए. विवाह समारोह से पहले कार्यक्रम में 15 जोड़ों की राम-बारात घुड़चढ़ी बैंड बाजों के साथ कराई गई. विवाह पंडाल में पंडित और विद्वानों की ओर से मंत्र उच्चारण कर दूल्हा-दुल्हन को सात फेरे दिला कर परिणय सूत्र में बांधा गया.
इस विवाह सम्मेलन में 8 अनाथ बालिकाएं, एक दिव्यांग बालिका के साथ 6 गरीब परिवारों की कन्या भी शामिल रहीं. समिति के लोगों ने सभी जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की.कस्बेवासियों ने समिति की ओर से आयोजित सर्वजातीय विवाह कार्यक्रम की प्रशंसा की.
पढ़ेंः धौलपुर: खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की मिली जली लाश, हत्या की आशंका
इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के पूर्व चेयरमैन डॉ राधेश्याम गर्ग, कार्यक्रम अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ राजस्थान जोधपुर के मेंबर जीडी बंसल, एडवोकेट राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर, सम्मानीय अतिथि के रूप में लालबहादुर शास्त्री, राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली की सहायक आचार्य आरती शर्मा, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन पूर्वी राजस्थान की प्रदेशाध्यक्ष कमलेश गर्ग, धौलपुर जिला अग्रवाल महासमिति धौलपुर के जिला संरक्षक और अग्रवाल समाज के भीष्म पितामह बत्तीलाल गर्ग, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल, बाड़ी उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल, नगर पालिका मंडल के अधिशासी अधिकारी विजयप्रताप सिंह के साथ बाड़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुनील गर्ग के साथ ही दूसरे अतिथि गण मौजूद रहे. मंच का संचालन सहायक आचार्य आरती शर्मा ने किया.