धौलपुर. दीपावली का पांच दिवसीय समारोह प्रमुख रूप से जिले भर में मनाया जाता है. जिसमें धनतेरस रूप चौदस और दीपावली का विशेष महत्व है. धनतेरस पर व्यापारियों को उम्मीद होती है कि वर्ष भर में उनकी जो बिक्री नहीं हुई है वह त्योहार पर होगी और नागरिक शुभ के चक्कर में अधिक से अधिक खरीदेंगे. इसीलिए जिले के रियल स्टेट में रुचि रखने वाले लोग और दुपहिया-चार पहिया वाहनों की बिक्री करने वाले डीलर तैयारी कर चुके हैं, लेकिन मगर उन्हें निराशा हाथ लग रही है, क्योंकि बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.
रियल स्टेट कारोबार समाप्त
रियल एस्टेट से जुड़े व्यापारी पीसी बोहरा का कहना है कि सरकार की ओर से लगाई जा रही, बंदिशों के कारण और लोगों पर धन की कमी के कारण रियल स्टेट कारोबार पूरी तरह से तबाह हो रहा है. ग्राहक न तो फ्लैट खरीद रहे हैं और ना ही उनकी भूखंड खरीदने में रुचि है. इसीलिए यह कारोबार लगभग समाप्त होने के कगार पर है.
पढ़ें- जयपुर: जोबनेर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो मोबाइल पर मंदी का असर
जिले में ऑटो मोबाइल का कारोबार कई स्थानों पर चलता है. इसके लिए विभिन्न शोरूम बने हुए हैं. जीटी रोड पर अनेक शोरूम है. जिनमें विभिन्न कंपनियों की बाइक स्कूटी आज पर्याप्त मात्रा में मिलती हैं. डीलरों ने बताया कि उन्होंने 2 बरस पहले दीपावली की धनतेरस को 100 से अधिक गाड़ियों की बिक्री की थी. मगर मौजूदा समय में स्थिति यह है कि 50 गाड़ियां भी बिकना मुश्किल हो रहा है .इसका मुख्य कारण आर्थिक मंदी है.
कारोबारी हो रहे प्रभावित
डीलर बताते हैं कि इस बार दिवाली तक लक्ष्य की 40 प्रतिशत से अधिक विक्रय नहीं हो पाएगी, इसका सीधा नुकसान ऑटो डीलर्स को होगा. जिले में लगभग ढाई सौ से अधिक दुकानें हैं. जिन पर मिठाई की बिक्री होती है, हालांकि सरकार ने इस पर टैक्स लगा रखा है. मगर बिक्री कर विभाग के अधिकारियों की माने तो किसी भी हलवाई ने एक पैसा टैक्स का नहीं दिया. वैसे भी लोगों की रुचि अब काजू और बादाम के गिफ्ट पैक देने में बढ़ रही है.
पढ़ेंः नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को आजीवन कारावास और 50 का अर्थदंड
मिठाई की जगह चिप्स और जूस दे रहे गिफ्ट
इसी प्रकार नमकीन, बिस्किट, चिप्स और जूस आदि के गिफ्ट पैक भी लोग खरीद कर अपने मित्रों को दे रहे हैं. मिठाई की बिक्री इसलिए भी प्रभावित हो रही है, क्योंकि जिले में 10 में से 5 आदमी विभिन्न रोगों से ग्रस्त हैं और वे नहीं चाहते कि मिठाई खा कर उनका परिवार भी किसी रोग को गले लगा कर बैठे .इसीलिए गिफ्ट पैक मैं काजू और बादाम की बिक्री बेतहाशा बढ़ रही है. इसी प्रकार नमकीन बिस्किट ओल्ड रिंग आज के पैक भी बिक रहे हैं. इस सबके बावजूद स्थिति यह है कि जिले में दीपावली का त्यौहार पूरी तरह फीका और नीरस हो गया है.