धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के द्वारा जिलेभर को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे युवक को अवैध कट्टे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना अधिकारी हरिसिंह मीणा ने बताया कि 14 सितंबर की देर रात्रि को हुई बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव लायक पुरा में एक 28 वर्षीय युवक धारा सिंह की गोली मारकर हत्या करने के बाद सैंपऊ सर्किल के वृत्ताधिकारी विजय कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए. कंचनपुर थाना पुलिस ने गांव टोंटरी मोड से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक युवक मुन्ना उर्फ नीरज पुत्र फेरन सिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी अतिराज का पुरा थाना कंचनपुर को घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी जप्त किया है.
पढ़ें- नाई की दुकान पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली, बाल कटवाने को लेकर हुआ था विवाद
कंचनपुर एसएचओ हरि सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस आरोपी मुन्ना उर्फ नीरज गुर्जर से अवैध कट्टे और जिंदा कारतूस को लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस का मानना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान अन्य कई घटनाओं के खुलासे हो सकते हैं. इसलिए पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.