धौलपुर. जिले में पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया पर संचालित हो रहे यूट्यूब चैनल और अन्य प्लेटफार्म को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने आदेश जारी कर बंद करा दिया है. कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी को लेकर यूट्यूब चैनल संचालक भ्रामक और तथ्यहीन खबरें समाज में फैला रहे हैं. जिससे समाज पर बुरा असर पड़ रहा था. कलेक्टर ने खबर प्रसारक के रूप में संचालित किए जा रहे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म को पूरी तरह से बंद करवा दिया है.
कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा मौजूदा वक्त में देश कोरोना संक्रमण की स्थिति से गुजर रहा है. कोरोना के योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आ रहे हैं. लेकिन इस महामारी के दौर में कुछ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जिनमें यूट्यूब, फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप आदि को न्यूज़ चैनल के रूप में प्रयोग किया जा रहा था. इन सभी प्लेटफॉर्म पर यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से खबरें बनाकर समाज में प्रसारित किया जा रहा था. इन प्लेटफार्म का पूरी तरह से न्यूज़ चैनल के रूप में प्रयोग किया जा रहा था. इनमें से किसी के पास भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान और सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से अनुमति नहीं है. इसके बावजूद यूट्यूब के साथ अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का न्यूज चैनल और के रूप में प्रयोग किया जा रहा था.
कलेक्टर ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से समाज में कोरोना संक्रमण को लेकर भ्रामक और तथ्यहिन खबरें प्रसारित की जा रही थी. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म समाज के लिए वैश्विक महामारी में घातक सिद्ध हो रहे हैं. मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का न्यूज चैनल के रूप में प्रयोग कर समाज में भ्रामक तथ्यहीन और गैर जिम्मेदार खबर प्रसारित की जा रही है. मौजूदा समय में धौलपुर जिले में सैकड़ों की तादात में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म को न्यूज चैनल के रूप में उपयोग किया जा रहा था. जिनमें न्यूज की एंकरिंग रिपोर्टिंग और न्यूज को प्रसारित किया जा रहा था. जिन्हें बंद करने के आदेश दिए गए है.
ये पढ़ें: लॉकडाउन की अवहेलना पर प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील, नोटिस जारी कर मांगा जवाब
कलेक्टर ने कहा अगर किसी को पत्रकारिता करनी है, तो वह सूचना जनसंपर्क विभाग राजस्थान और सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से अनुमति लेकर कर सकता है. कलेक्टर ने कहा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म को न्यूज के रूप में इस्तेमाल करने से रोक लगा दी है. अगर किसी भी सोशल मीडिया पर न्यूज चैनल के रूप में उपयोग किया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.