ETV Bharat / state

डीएफओ ने डंपिंग यार्ड में कचरा डालने से रोका, 6 दिन से शहर में जमा हो रही गंदगी

धौलपुर के डंपिंग यार्ड में गंदगी एवं कचरा डालने पर रोक लगा दी है. इससे कचरा जगह-जगह फैला पड़ा है.

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 7:11 PM IST

DFO denied permission for dumping garbage
डीएफओ ने डंपिंग यार्ड में कचरा डालने से रोका, 6 दिन से शहर में जमा हो रही गंदगी
धौलपुर में जगह-जगह कचरे के ढेर की ये है बड़ी वजह...

धौलपुर. शहर का कचरा डालने पर चंबल घड़ियाल एवं नगर परिषद विभाग में ठन गई है. दोनों विभाग की मनमानी का खामियाजा शहर वासियों को भुगतान पड़ रहा है. डीएफओ द्वारा डंपिंग यार्ड में गंदगी एवं कचरा डालने पर रोक लगाने से लोगों का जीवन नारकीय बन गया है. शहर के प्रमुख बाजारों समेत गली, मोहल्ले एवं चौराहों पर गंदगी के बेशुमार ढेर के ढेर लगे हुए हैं. लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है. गंदगी एवं दुर्गंध से बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है. समस्या गंभीर होने के बावजूद भी जिम्मेदार सुध लेने को तैयार नहीं है.

नगर परिषद के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चंबल नदी के नजदीक सागर पांडे के पास नगर परिषद का कचरा एवं गंदगी डालने का डंपिंग यार्ड बना हुआ है. डंपिंग अयार्ड की जगह पूर्व से ही चिन्हित है. पूरे शहर का कचरा नगर परिषद द्वारा यार्ड में ही डंप किया जाता था. उन्होंने बताया करीब 6 दिन पूर्व चंबल अभ्यारण के डीएफओ ने गंदगी एवं कचरा डालने से रोक लगा दी है. नगर परिषद एवं शहरवासियों के लिए समस्या नासूर बन गई है. उन्होंने बताया समस्या समाधान के लिए नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति खुशबू सिंह ने वार्ता भी की है. लेकिन समस्या का हल नहीं निकल सका है. उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है.

पढ़ेंः सफाई कर्मचारियों की हड़ताल: शहर से नहीं उठा 700 टन कचरा, सरकार ने भर्ती को लेकर लगाई केविएट

शहर में लग रहे गंदगी के ढेरः 6 दिन का कचरा शहर की गली मोहल्ले एवं प्रमुख बाजारों में जमा हो रहा है. चौराहे एवं नुक्कड़ों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं. दुर्गंध एवं गंदगी से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है. शहरवासियों ने भी जिला प्रशासन को शिकायत दी है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल सका है. दुर्गंध से बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा देखा जा रहा है. अगर बरसात शुरू हो जाती है, तो लोगों का नारकीय जीवन बन जाएगा. आवारा जानवर एवं सूअर कचरे के ढेरों के पास जमा हो रहे हैं. श्रीवास्तव ने बताया कि समस्या बेहद जटिल एवं गंभीर बन गई है. पूरे मसले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. समस्या का समाधान कर शहरवासियों को निजात दिलाई जाएगी.

धौलपुर में जगह-जगह कचरे के ढेर की ये है बड़ी वजह...

धौलपुर. शहर का कचरा डालने पर चंबल घड़ियाल एवं नगर परिषद विभाग में ठन गई है. दोनों विभाग की मनमानी का खामियाजा शहर वासियों को भुगतान पड़ रहा है. डीएफओ द्वारा डंपिंग यार्ड में गंदगी एवं कचरा डालने पर रोक लगाने से लोगों का जीवन नारकीय बन गया है. शहर के प्रमुख बाजारों समेत गली, मोहल्ले एवं चौराहों पर गंदगी के बेशुमार ढेर के ढेर लगे हुए हैं. लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है. गंदगी एवं दुर्गंध से बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है. समस्या गंभीर होने के बावजूद भी जिम्मेदार सुध लेने को तैयार नहीं है.

नगर परिषद के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चंबल नदी के नजदीक सागर पांडे के पास नगर परिषद का कचरा एवं गंदगी डालने का डंपिंग यार्ड बना हुआ है. डंपिंग अयार्ड की जगह पूर्व से ही चिन्हित है. पूरे शहर का कचरा नगर परिषद द्वारा यार्ड में ही डंप किया जाता था. उन्होंने बताया करीब 6 दिन पूर्व चंबल अभ्यारण के डीएफओ ने गंदगी एवं कचरा डालने से रोक लगा दी है. नगर परिषद एवं शहरवासियों के लिए समस्या नासूर बन गई है. उन्होंने बताया समस्या समाधान के लिए नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति खुशबू सिंह ने वार्ता भी की है. लेकिन समस्या का हल नहीं निकल सका है. उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है.

पढ़ेंः सफाई कर्मचारियों की हड़ताल: शहर से नहीं उठा 700 टन कचरा, सरकार ने भर्ती को लेकर लगाई केविएट

शहर में लग रहे गंदगी के ढेरः 6 दिन का कचरा शहर की गली मोहल्ले एवं प्रमुख बाजारों में जमा हो रहा है. चौराहे एवं नुक्कड़ों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं. दुर्गंध एवं गंदगी से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है. शहरवासियों ने भी जिला प्रशासन को शिकायत दी है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल सका है. दुर्गंध से बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा देखा जा रहा है. अगर बरसात शुरू हो जाती है, तो लोगों का नारकीय जीवन बन जाएगा. आवारा जानवर एवं सूअर कचरे के ढेरों के पास जमा हो रहे हैं. श्रीवास्तव ने बताया कि समस्या बेहद जटिल एवं गंभीर बन गई है. पूरे मसले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. समस्या का समाधान कर शहरवासियों को निजात दिलाई जाएगी.

Last Updated : Jun 12, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.