ETV Bharat / state

धौलपुर : श्री कृष्ण की रासलीला और भक्ति में लीन नजर आये भक्त - धौलपुर समाचार

धौलपुर जिले में योगेशवर श्रीकृष्ण भगवान की आकर्षक पालकी और शोभायात्रा निकाली गई. भजन संध्या और रासलीला का आयोजन किया गया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोविन्द की भक्ति में लीन नजर आये.

dholpur news, कृष्ण जन्माष्टमी की खबर
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 4:36 PM IST

धौलपुर. श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व को लेकर पूरा जिला भक्ति के रंग में सराबोर दिखा. शनिवार रात को योगेशवर श्रीकृष्ण भगवान की आकर्षक पालकी और शोभायात्रा निकाली गई, जो दर्जन भर झांकियो के साथ शहर का भ्रमण कर देर रात को राधा बिहारी मंदिर पर समाप्त हुई.

धौलपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पर झूमे लोग

पढ़ेंः धौलपुर में कृष्ण जन्मोत्सव पर शिक्षक संघ के ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

शहर के मंदिरों को विभिन्न तरह की आकर्षक लाइटिंग से दुल्हन की तरह से सजाया गया है. घरो में हिंडोले व मंदिरों में विशेष सजावट,कीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठान किये गए. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु तीर्थराज मचकुण्ड स्थित लाडली जगमोहन और रानी गुरु मंदिर, राधा विहारी, पेचवाले हनुमान जी सहित जिले भर के मंदिरों में पहुंचे हैं. तीर्थराज मचकुण्ड पर भजन संध्या और रासलीला का आयोजन किया गया जहां हजारो की संख्या में श्रद्धालु गोविन्द की भक्ति में लीन नजर आये.

धौलपुर. श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व को लेकर पूरा जिला भक्ति के रंग में सराबोर दिखा. शनिवार रात को योगेशवर श्रीकृष्ण भगवान की आकर्षक पालकी और शोभायात्रा निकाली गई, जो दर्जन भर झांकियो के साथ शहर का भ्रमण कर देर रात को राधा बिहारी मंदिर पर समाप्त हुई.

धौलपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पर झूमे लोग

पढ़ेंः धौलपुर में कृष्ण जन्मोत्सव पर शिक्षक संघ के ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

शहर के मंदिरों को विभिन्न तरह की आकर्षक लाइटिंग से दुल्हन की तरह से सजाया गया है. घरो में हिंडोले व मंदिरों में विशेष सजावट,कीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठान किये गए. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु तीर्थराज मचकुण्ड स्थित लाडली जगमोहन और रानी गुरु मंदिर, राधा विहारी, पेचवाले हनुमान जी सहित जिले भर के मंदिरों में पहुंचे हैं. तीर्थराज मचकुण्ड पर भजन संध्या और रासलीला का आयोजन किया गया जहां हजारो की संख्या में श्रद्धालु गोविन्द की भक्ति में लीन नजर आये.

Intro:नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की......योगेश्वर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर पूरा धौलपुर जिला रसिया की भक्ति के रंग में सरावोर दिखा.देर रात को योगेशवर श्रीकृष्ण भगवान की आकर्षक शोभायात्रा और पालकी निकाली गई.जो दर्जन भर झांकियो के साथ शहर का भ्रमण कर देर रात को राधा बिहारी मंदिर पर समाप्त हुई.


Body: धौलपुर में चारो और देवकी नंदन का जन्म धूमधाम से मनाया जा रहा है.शहर के मंदिरों को विभिन्न तरह की आकर्षक लाइटिंग से दुल्हन की तरह से सजाया गया है.घरो में हिंडोले व मंदिरों में विशेष सजावट,कीर्तन एवं धार्मिक अनुष्ठान किये गए.श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु तीर्थराज मचकुण्ड स्थित लाडली जगमोहन एवं रानी गुरु मंदिर,राधा विहारी,पेचवाले हनुमान जी सहित जिले भर के मंदिरों पहुंचे हैं.तीर्थराज मचकुंड स्थित लाडली जगमोहन एवं रानी गुरु मंदिर,राधा विहारी सहित अन्य मंदिरों में फूल बंगला झांकी,56 भोग,अभिषेक एवं श्रीकृष्ण जन्म आराधना महोत्सव मनाया गया.


Conclusion:तीर्थराज मचकुण्ड पर भजन संध्या एवं रासलीला का आयोजन किया गया जहां हजारो की संख्या में श्रद्धालु गोविन्द की भक्ति में लीन नजर आये.
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.